पान मसाला के लिए कितने मजबूर हो गए ! क्या कर रहे है….

Spread the love

सूरत
लॉकडाउन के कारण इन दिनों पान माना के शौकीनों को दिक़्क़त का सामना करना पड रहा है। प्रशासन की ओर से सिर्फ़ जीवन आवश्यक चीज़ों की दुकान खुली रखने के निर्देश के कारण लोग चोरी छुपे ख़रीद कर रहे हैं।
सूरत मे सोमवार को दूध की गाड़ी में पानमलाना ले जाने वाले दो युवक पकड़ाए। मिला जानकारी के अनुसार सलाबतपुरा पुलिस ने शक के आंधार पर आंजणा क्षेत्र में से गुजर रहे दूध के टेम्पो को रोका और इन्क्वायरी शुरू की।

पुलिस ने टेम्पो मे सवार दो जनों से पूछताछ शुरू की। पहले तो उन्होंने टेम्पो मे दूध के क्रेन मे दूध होने की जानकारी दी, लेकिन पुलिस को उनकी बात पर विश्वास नही हुआ। पुलिस ने क्रेन खोलकर देखा तो उसमें 4.40 लाख रूपए का पानमसाला मिला। इसके बाद पुलिस ने टैम्पो में सवार सुरेन्द्र माताप्रसाद सिंह और ज़ुबैर सत्तार शेख़ को गिरफ्तार कर लिया।दोनों के ख़िलाफ़ एपेडेमिक डीसिज एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी मर अच्छा क्षेत्र में एक युवक टू व्हीलर पर दूध ने क्रेन में पान मसाला ले जाते पकड़ा आया था ।आपको बता दें कि लॉकडाउन के कारण शहर में पान मसाले की क़ीमतों में इज़ाफ़ा हो गया है पान मसाला विक्रेता चोरी से पान मसाला बेच रहे हैं ।और पान मसाला खाने वाले इसकी कोई भी क़ीमत देने के लिए तैयार है।


कुछ लोग ऐसे भी है कि जिन्हें पान मसाला खाए बिना दिन में भूखे नहीं लगती गया उनका पेट नहीं साफ़ होता ऐसे लोगों को पान मसाला की ज़रूरत ज़्यादा है |इसलिए वह पान मसाला की बढ़ी क़ीमत देने को भी तैयार हो जाते हैं |हालाँकि प्रशासन की ओर से बिलकुल स्पष्ट कर दिया गया है कि जीवन आवश्यक वस्तुओं के अलावा अन्य कोई दुकानें नहीं खुलीं रहेंगी यहाँ तक की चाय की दुकानें भी बंद है।