पान की दुकान वाले का कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट, पूरा मोहल्ला परेशान!

Spread the love


सूरत

लिंबायत में पान का गल्ला चलाने वाले का कोरोना का रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही इस क्षेत्र में रहने वाले सभी पान, गुटका और मावा खाने वाले शौकीनो की नींद हराम हो गई है। सभी लोग अपनी कोरोना की जांच की व्यस्था मे जुट गए है। 


मिली जानकारी के अनुसार सूरत में अब तक 1400 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। उनमें से पांच सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव लिंबायत के ही है। अभी तक लिंबायत के कई क्षेत्रों को क्ल्स्टर घोषित किया गया था। इस कारण यहां पर व्यापार, उधोग आदि बंद थे लेकिन, जैसे ही लॉकडाउन 4 में छूटछाट मिली वैसे ही यहां पर पान की दुकान आदि खुल गए थे।

इस कारण लोग खरीदी के लिए आ रहे थे। इस दौरान शंका होने के कारण कल एक पान की दुकान चलाने वाले का टेस्ट कराया गया था, जो कि आज पॉजिटिव आया। इस बात की जानकारी महोल्ले में फैलने के साथ ही सब की नींद हराम हो गई है। सब अपना टेस्ट कराने के प्रयास में है कुछ तो सिविल अस्पताल में भी पहुंच गए हैं।

मनपा कमिश्नर ने शुक्रवार को बताया कि मनपा की ओर से पान की दुकान और हेर सलून संचालक सोशल डिस्टेंस का पालन करें और अन्य नियम का पालन करें इसिलए अभियान चलाया गया है। इसके तहत अब तक 320 पान के गल्ले बंद किए गए हैं।

सूरत में १ जून से खुल जाएगें यह मार्केट
रिंग रोड पर कपड़ा मार्केट खोलने को लेकर शुक्रवार को ही मीटिंग में लिंबायत ज़ोन की ओर से कई मार्केटो को खुलने की छूट दी गई।
शाम को ऐसे 61 मार्केट की सूची फोस्टा को भेज दी गई। लिंबायत ज़ोन के मार्केट नाम इस प्रकार है।
451 टैक्सटाइल मार्केट, अभिनंदन मार्केट, अभिषेक टैक्सटाइल मार्केट,आनंद टेक्सटाइल, अनमोल मार्केट, अरिहंत मार्कट, अशोका टावर ,सिटी टेक्सटाइल मार्केट,सिटी टेक्सटाइल मार्केट, डालमिया हाउस, गैलेक्सी आईकॉन टेक्सटाइल मार्केट, गौतम टेक्सटाइल मार्केट, गोमु मार्केट, गुडलक टेक्सटाइल मार्केट, गुरुकृपा मार्केट, एचटीसी मार्केट,जेजे टेक्सटाइल मार्केट,जेडी टेक्सटाइल,जेआर हाउस, जश टेक्सटाइल मार्केट, जय राधे टैक्सटाइल मार्केट,कस्तूरी ट्रैक्टर मार्केट, कृष्णा टेक्सटाइल मार्केट, एमजी मार्केट, मयूर हाउस मार्केट, मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट, न्यू लकी मार्केट, न्यू टीटी मार्केट, पारस टेक्सटाइल मार्केट, राधे टैक्सटाइल मार्केट, राठी पैलेस, रेशम वाला टेक्सटाइल मार्केट, ऋतुराज टैक्सटाइल मार्केट, ऋषभ टैक्सटाइल, साई दर्शन टैक्सटाइल मार्केट, साईकृपा टेक्सटाइल मार्केट, साइनाथ मार्केट, साकार हाउस, सर्वोदय टैक्सटाइल मार्केट, शांति टैक्सटाइल मार्केट,शिवपूजा टैक्सटाइल मार्केट, शिव टैक्सटाइल मार्केट, शिवकृपा मार्केट, शिवशकित टैक्सटाइल मार्केट, श्री बालाजी टैक्सटाइल मार्केट,श्री गणेश मार्केट, गोलवाला मार्केट, श्री जी टैक्सटाइल मार्केट,श्री लक्ष्मी टैक्सटाइल मार्केट, श्री महावीर टैक्सटाइल मार्केट,
सिल्कसिटी मार्केट, सिल्क हेरिटेज मार्केट,सिल्क प्लाजा, सोमेश्वर टैक्सटाइल मार्केट, सुराणा इन्टरनेशनल, सूरत टैक्सटाइल मार्केट, स्वदेशी टैक्सटाइल मार्केट, टैक्सटाइल टावर मार्केट,ट्रेड सेंटर, वखारिया टैक्सटाइल मार्केट, विशाल हाउस

यह मार्केट १ जून से आवश्यक शर्तों के साथ दुकान खोल सकेंगे।
दूसरी ओर सेन्ट्रल ज़ोन में यूनिवर्सल मार्केट से आदर्श मार्केट, मोटी बेगमवाडी से सलाबतपुरा, मोमनावाड,सलाबतपुरा, दोरियावाड तक का क्षेत्र क्ल्स्टर घोषित किया है।इस क्षेत्र के मार्केट नहीं खुलेंगे।।
फोस्टा के सेक्रेटरी चंपालाल बोथरा ने बताया कि रिंगरोड और बेगमवाडी क्षेत्र की जिन मार्केट को क्ल्स्टर में डाला गया है। उनमे से कई मार्केट के पास निवासी क्षेत्र नहीं है साथ ही इनका गेट रिंगरोड पर है। इनमें ज़्यादातर व्यापारी कॉटन के कपड़ों के कारोबारी है। उनका करोड़ों रूपए का माल फँसा है। इसलिए व्यापार हित में उन पर फिर से विचार करना चाहिए। मनपा कमिश्नर से शुक्रवार को इस बारे में बात हुई। शनिवार को इस पर कुछ फ़ैसला आ सकता है।