सूरत
लॉकडाउन में जहाँ एक-एक रूपए के लिए आदमी पर सोचना पड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया पर सक्रिय ठग अलग-अलग ढंग से लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं। हाल में ही ऐसी एक घटना सामने आयी जिसमें कि सोशल मीडिया पर भोजन के लिए यह ऑर्डर देना एक युवक को भारी पड़ गया। उसे एक थाली के लिए पचास हज़ार रुपए चुकाने पड़ गए।
मिली जानकारी के अनुसार पांडेसरा के गोपाल नगर में रहने वाले में नितिन शाकरलाल कांगरीवाला सिलाई का काम करते हैं।इनका एकाउंट बैंक ऑफ बड़ौदा में है। वह गत ३० अप्रेल को घर पर था। इस दौरान सोशल मीडिया के माध्यम से उन्होंने 200 रुपये में भोजन की एक थाली के लिए ऑर्डर दिया। यहाँ पर एक थाली ख़रीदने पर दो थाली मिलने का ऑफ़र किया गया था।
ऑर्डर देते समय उन्हें साइट पर उनका मोबाइल नंबर माँगा गया। नंबर देने के बाद एक फ़ोन आया।सामने वाले व्यक्ति ने ऑर्डर के लिए दस रुपया डेबिट कार्ड पर भरने पड़ेंगे और दो सौ रूपए डिलीवरी पर देने पड़ेंगे। ऐसा कहा इसके पश्चात सामने वाले व्यक्ति ने एक लिंक भेजी जिसमें कि जानकारी भरने के बाद टुकड़े टुकड़े कर नितिन के अकाउंट से ४९९९६ रुपये चले गए।घटना के बारे में नितिन में पांडेसरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की है।
उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर इस तरह से प्रलोभन देने वाली कई लिंक आती है जिसमें की जानकारी माँगी गई रहती है। ऐसे लिंक में अपना मोबाइल नंबर या और एटीपी नहीं देना चाहिए। इस तरह की घटनाओं में आपका मोबाइल नंबर एटीपी माँगने वाला आपका धोखा दे सकता है आपके बैंक अकाउंट से रूपए जा सकते है।
ओड़िशा की ट्रेन शुरू, १० को जाएगी तीन ट्रेन
कोरोना टेस्ट के बाद ही उड़ीसा वासियों को उड़ीसा में आने दिया जाएगा हाइ कोर्ट के इस फ़ैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के कारण ओड़िशावासियों के ओड़िशा जाने का रास्ता साफ़ हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के एक फ़ैसले में बताया गया था कि जिन लोगों का कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आएगा उन्हें ही ओडिशा में जाने दिया जा सकता है। फ़ैसले के कारण उड़ीसा जा रहे हैं लाखों लोगों पर ब्रेक लग गई थी।
इसके बाद केंद्र सरकार ने उड़ीसा हाईकोर्ट के फ़ैसले के विरुद्ध पिटीशन की थी जिसमें अनुसार तरूण मेहता, क़नू अग्रवाल और बीवी बलराम की दलीलों को ध्यान में रखकर सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के ऑर्डर पर स्टे लगा दिया ।इससे शनिवार दोपहर से ओड़िशा कि ट्रेन फिर से दौड़ने लगी।