सूरत
सूरत. राज्य में 31 मार्च तक घोषित लॉक डाउन के बावजूद सोमवार को जो नजारा देखने मिला उससे कोरोना को लेकर शहर की जनता की गंभीरता पर सवाल खड़े होने लग गए थे, लेकिन अब जब प्रशासन की ओर से सख्ती बढ़ाई गई तो लोग सजग हो गए है। मंगलवार को शहर की कई सोसायटियों के निवासियों ने अपनी सोसायटियों को ही लॉक डाउन कर दिया। जहांगीराबाद की जानकी रेजिडेंसी के निवासियों ने सोसायटी के गेट को ताला मार दिया, जिससे कोई भी व्यक्ति बाहर या अंदर आ-जा ना सके। इसके अलावा परिसर में बैठने के लिए रखे बाकड़ों को भी उल्टा कर दिया, जिससे वहां कोई बैठे नहीं। इसके अलावा चिल्ड्रन पार्क को भी बंद कर दिया गया। सोसायटी के निवासियों ने बताया कि वह लॉक डाउन का पूरा अमल करेंगे। 31 मार्च तक सभी निवासी अपने-अपने घरों में ही एक रहेंगे। ना तो किसी से मिलेंगे ना ही एक जगह इकठ्ठे होंगे। पाल रोड के शांति निकेतन रो-हाउस के निवासियों ने भी सोसायटी के गेट को ताला मार दिया और सूचना लगा दी कि बाहर के व्यक्ति को प्रवेश निषेध है। लिंबायत की मयूर सोसायटी में भी लोगों ने प्रवेश निषेध कर दिया और लॉक डाउन का पूरी तरह अमल करने की बात कही। पाल रोड पर वेस्टर्न हाइस्ट के निवासियों ने भी इसी तरह का निर्णय किया। यहां के एक हजार फ्लैट धारकों ने खुद को अपने घरों में बंद कर लिया है। सोसायटी के गेट पर प्रवेश निषेध की सूचना लिखा बोर्ड लगा दिया है।