लॉकडाउन में पुलिस को गुमराह करने वालों की अब ख़ैर नहीं है। बीते दिनों ऐसे कई मामले सामने आने के बाद पुलिस अब ऐसे लोगों को सबक़ सिखाने के मूड में है| पुलिस महानिदेशक ने प्रधानमंत्री के “घर में रहें सुरक्षित रहें” मंत्र का चरितार्थ करते हुए लॉकडाउन का पालन करने की राज्य के नागरिकों से अपील की है।ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।
गुजरात के पुलिस महानिदेशक शिवानंद झा ने कहा कि एक-दो टमाटर जेब में डालकर सब्जी खरीदने निकले होने का बहाना बनाने वालों को अब बख्शा नहीं जाएगा।ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के साथ उनका वाहन डिटेइन किया जाएगा। इसलिए लोगों को अपनी ज़िम्मेदारी समझनी चाहिए।
उन्होंने मॉर्निंग वॉक के लिए भी घरों से बाहर नहीं निकलने की चेतावनी दी है।शिवानंद झा ने कहा कि कुछ अब भी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे है।कुछ लोग एक-दो टमाटर जेब में डालकर सब्जी खरीदी के नाम पर बाहर निकल रहे हैं। उन्होंने लोगों को ऐसा नही करने की अपील की है।बहाने बनाकर घर से बाहर निकलने वालों के वाहन जब्त किए जाएंगे।कोई कारण नहीं होने पर भी सड़कों पर घूम रहा है तो कई लोग क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।डीजीपी ने पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी के दौरान दिमाग शांत रखने और संवेदनशीलता के साथ काम करने का आदेश दिया है।शिवानंद झा ने सोशल डिस्टन्सिंग को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि अकेली रहने वाली महिलाओं की पुलिस मदद करेगी।
।शिवानंद झा ने बताया कि राज्य में अधिसूचना के उल्लंघन के 983 और कोरन्टाइन के उल्लंघन के 394 समेत आज तक कुल 5187 मामले दर्ज किए गए हैं।साथ ही आज तक 8773 लोगों को हिरासत में लिया गया है और 6104 वाहनों को जब्त किया गया है।