सूरत
एक ओर कामधंधां बंद होने के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं ऐसे में बिजली कंपनी की ओर से दिए गए बिल में मनमानी ढंग से लाइट बिल दिए जाने के आरोप के साथ लोगों का गुस्सा फूटा और उधना क्षेत्र में लोगों ने बिजली कंपनी का कार्यालय घेर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी इन दिनों लोगों को अप्रेल-मई का बिल दे रही हैष शहरे के उधना, पाल और रांदेर क्षेत्र में बीते सप्ताह से यही सिलसिला जारी है। लोगों का आरोप है कि बिजली कंपनी के बिल गिनने का गणित उनकी समझ से परे हैं। बताया जा रहा है कि बीते तीन बिलों का औसत निकाल कर बिजली कंपनी औसत बिल दे रही है।
ग्राहकों ने इस ढंग से भी बिल निकाल कर देख लिया, लेकिन कुछ समझ नही आया। पाल क्षेत्र के लोगों का कहना था कि उन्होंने फरवरी और मार्च का बिल चुका दिया है, तब भी उन्हें वर्तमान बिल में पिछली बाकी रकम के साथ बिल दिया है।
उधना क्षेत्र में लोगों ने बिजली कंपनी के मुख्य कार्यालय को ही घेर लिया। लोगों का कहना था कि लॉकडाउन में पहले से ही व्यापार-धंधा बंद होने के कारण पैसों की किल्लत है। ऐसें में बिजली कंपनी ने मनमानी बिल देकर हमारे लिए मुसीबत बढा दी है।