कोरोना का ख़ौफ़ इन दिनों इस क़दर बढ़ गया है कि यदि किसी को सामान्य कारण से भी छींक भी आ जाए तो उससे दूरी बनाने लगते हैं । शनिवार की दोपहर पर सूरत में भी कुछ ऐसा ही हुआ। बताया जा रहा है कि एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें के सडक के किनारे एक खाट पर कोई व्यक्ति लेटा हुआ है, और ज़ोर ज़ोर से साँस ले रहा है। वहाँ पर कुछ ही दूरी पर खड़े मनपाकर्मी को बुलाने का प्रयास कर रहा है । देखने में वह किसी बिमारी से पीड़ित लग रहा है। उसे देखकर लोगों ने कोरोना होने का अंदाज लगा लिया और क्षेत्र में भागा दौडी मच गई यही नहीं बल्कि वहाँ खड़े सूरत महानगरपालिका के अधिकारी ने भी लोगों को उससे से दूरी बनाए के लिए यह कह दिया । मामला गंभीर समझते हुए पूरा दस्ता वहाँ आ पहुँचा ।कुछ देर बाद वहीं पर एम्बुलेंस आई और जब उसे अस्पताल ले जाया गया। वहाँ जाँच पड़ताल के बाद उसे मानसिक रोगी बताया गया। कुछ देर में ही यह वीडियो देश के हर कोने में वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि डिंडोली कोरोना नाम से यह वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना है।