राज्य सरकार की ओर से टैक्स मे दो रुपए बढा देने के कारण पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढोतरी हुई है। कांग्रेस ने इसके विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान वहां पहुंची पुलिस ने कांग्रेस के कई नेताओ सहित कुल 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस के नेता बाबुभाई रायका ने मीडिया को बताया कि कोरोना के कारण व्यापार धंधा बंद होने के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं ऐसे में भाजपा सरकार पेट्रोल और डीज़ल की कीमत में रोज-रोज ईजाफा कर लोगों की समस्या को बढ़ा रही है।
इसके विरोध में सूरत शहर जिला कांग्रेस समिति की ओर से चौक में गांधीजी की प्रतिमा के पास धरना और विरोध प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
अठवा पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर कार्यवाही करते हुए सुरत शहर कांग्रेस प्रमुख बाबु रायका तथा पालिका के विपक्ष के नेता प्रफुल्ल भाई तोगडिया सहित 60 से अधिक कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।