आज रात्रि शनिवार से भद्रा लग रही है। इसलिए आज ही शुभ कार्य पूरा कर लीजिए। आज का दिन भगवान विवस्वत सूर्य की पूजा के लिये उत्तम दिन है ।प्रात:काल पूर्वाफाल्गुनी 10.11 होने के कारण यह व्यातिपात योग है।
जो कि शुभ कार्य के लिए वर्ज्य होगा । रात्रि में 2:54 के पश्चात भद्रा लग जाएगी जो कि रविवार दोपहर 12:56 तक रहेगी ।इस काल में शुभ कार्य जैसे कि विवाह गृह प्रवेश आदि वर्ज्य हैं।शत्रुंजय योग प्रातः 10:16 से रात्रि 2:09 तक रहेगा।
मुकदमा दायर करने के लिए यह उत्तम समय है । त्रिपुष्कर योग 10:16 से रात्रि 2:15 तक रहेगा शुभ कार्यों जैसे कि आभूषण को खरीदना रुपए पैसे का लेनदेन कोई विशेष व्यवहार आदि संपन्न करने के लिए यह उत्तम समय है। रवि योग प्रात 10:16 तक रहेगा उग्र कार्य करने के लिए या उत्तम समय है ।
२७ जून सन् २० २० दिन शनिवार का पंचांगीय विवरण
मास –
सौर पंचांग अनुसार – आषाढ़ शुक्ल पक्ष ।
चान्द्र पंचांग अनुसार -आषाढ़ शुक्ल पक्ष
तिथि स्थानीय पंचांग अनुसार ।
वार शनिवार
नक्षत्र पूर्वा प्रातः 10:11 तक तदुपरांत उत्तरा।
योग व्यातिपात योग रात्रि 11:07 तक तदूपरि विष्टि
स्थानीय सूर्योदय 6:02 56 सेकंड ।
स्थानीय सूर्यास्त 19:19 45 सेकंड
काशी का सूर्योदय 5:13
काशी का सूर्यास्त 6:45
स्थानी पंचांग अनुसार प्रातः 5:30 की ग्रह स्थिति ।
सूर्य मिथुन में
चंद्र सिंह में
मंगल मीन में
बुध मिथुन में वक्री
बृहस्पति मकर में वक्री
शुक्र वृष में मार्गी
शनि मकर में वक्री राहु मिथुन में वक्री
केतु धनु में वक्री