रिक्शा में कपड़ा बाज़ार तक जाने वाले ध्यान से पढ़ें !

file
Spread the love

यदि आप सूरत में खरीद या अन्य किसी उद्देश्शय से जा रहा हैं और आप को रेलवे स्टेशन से रिंगरोड की किसी मार्केट में खरीद के लिए जाना है तो एक बार ध्यान से पढ लिजीए। शायद आप किसी रिक्शा में किसी चीटर गैंग का शिकार बनने से बच जाए।


मिली जानकारी के अनुसार महिधरपुरा पुलिस ने मिली पूर्व जानकारी के आधार पर सहारा दरवाजा चार रास्ता के पास से जी-जे-5बीवी 9051 को रोककर फिरोज भाई सलीम शेख(29) (बापुनगर झुपडपट्टी, अडाजण) तथा उसके साथ अन्य तीन अन्य शाकभाजी बेचने वाले मुस्ताक सलीमखान पठान( रूस्तम पुरा, सलाबतपुरा) मजूरी काम करने वाले साबिर पप्पुशेख(20)(दादा मोटर्स के पास, रांदेर) तथा राहुल रमेश राठोड(शनिवारी बाजार, चौक बाजार) को 14800 रुपए के अलग अलग कंपनी के मोबाइल के साथ पकड़कर सात मोबाइल नकद सात सौ पचास तथा रिक्शा सहित कुल 75550 रूपए का कुल सामान जब्त किया।


पुलिस की जांच पडताल में पता चला कि रिक्श चालक फिरोज और अन्य तीनो शातिर अपराधी है जो कि सूरत रेलवे स्टेशने यात्रियों को रिक्शे में बिठाने के बाद नजर चुका कर या तो रिक्शा में बैठने के बहाने सीट पर थोडा आगे पीछे होकर यात्री के खिसे से मोबाइल और नकदी चुरा लेते थे। गत मंगलवार को इन लोगों ने सूरत में उधना दरवाजा के समीप रहने वाले सत्यव्रत अवधेश शिवशंकर दूबे के पैन्ट से चार हजार रूपए का मोबाइल चुरा लिया और सहारा दरवाजा के पहले रिक्शा से उतरकर फरार हो गए। 


इसी तरह से अन्य राज्यों से आने वाले व्यापारियों को सूरत रेलवे स्टेशन पर रिक्शा में बिठाते हैं और उनके खिसे से रुपए और मोबाइल पार कर लेते हैं।

किराया माफ़ी के मुद्दे पर दुकान मालिकों पर भड़के मिलेनियम के कपड़ा व्यापारी!

Posted by Business Patra on Friday, 19 June 2020