ऐसे तो हर दिन अपने आप में महत्वपूर्ण है। सभी दिनों के कुछ विशेष मायने है। हिंदू धर्म के अनुसार ग्रहों की दिशा और पंचांग के अनुसार गुरूवार का दिन आप के लिए कैसा रहेगा? आप यदि ग्रह नक्षत्र में मानते है तो आप के लिए आज का दिन क्या फल देगा यह जानने का प्रयास करते हाँ
जेष्ठा के विशेष नक्षत्र में दोपहर 1:17 तक शिशुतांबूल भक्षण , बच्चे को जमीन पर बैठाने का मुहूर्त है।
*मुकदमे आदि में जीत दिलाने वाला जय योग व क्रूर कर्मों के उपयुक्त रवि योग दोपहर 12:22 से रात्रि 12:12 तक रहेगा
*शुक्रवार को पश्चिम दिशा की यात्रा का दिशाशूल है अतः पश्चिम दिशा की यात्रा ना करें
*आज राहुकाल प्रातः 10:13 से दोपहर 12:00 बजे तक रहेगा अतः इस कालावधी में कोई नवीन कार्य या यात्रा न करें।
29 जून सन 2020 दिन सोमवार का पंचांग विवरण।
मास सौर पंचांग अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष ।
मास चंद्र पंचांग अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष ।
तिथि सौर पंचांग अनुसार त्रयोदशी दोपहर 1:17तक तदोपरांत चतुर्दशी
वार शुक्रवार
नक्षत्र ज्येष्ठा नक्षत्र प्रात 7:14 तक तदोपरांत मूल
योग शुक्ल सायं 27:9तक
करण तैतिल करण दोपहर 13:17 तक तदुपरांत कौलव करण ।
सूर्योदय काशी पंचांग अनुसार 5:14
सूर्यास्त काशी पंचांग अनुसार 6:45
स्थानीय पंचांग अनुसार प्रातः 5:14
की ग्रह स्थिति।
सूर्य मिथुन राशि में।
चंद्र वृष्चिक में ।
मंगल मीन में ।
बुध मिथुन में वक्री व अस्त ।
वृहस्पति धनु में वक्री।
शुक्र वृष में मार्गी।
शनि मकर में वक्री।
राहु मिथुन में वक्री।
केतु धनु में वक्री।
प्रस्तुति
आचार्य शरदचंद्र मिश्र
m.a. संस्कृत साहित्य
ज्योतिष व कर्मकांड विशारद
फोन नंबर 9272 44590