कोरोना महामारी के कारण संकट में आये निम्न तथा मध्यम वर्ग के व्यापारी,मार्केट में काम करने वाले कर्मचारी,मार्केटों में छोटी विभिन्न दुकानदारों,कैंटीन,नाश्ता लोरी आदि के लिए टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड ने एक पोर्टल बनाया है जिसमे निम्न व मध्यम आय के लोगो को बैंक लोन दिलवाने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।
लोक डाउन के दौरान 72 दिन से ज्यादा दिनों तक टेक्सटाइल मार्केट बन्द रहा जिससे मार्केट व उसके आसपास छोटी छोटी दुकाने लगाकर पान गले,छुटक काम तथा नौकरी करने वालो की आर्थिक हालत दयनीय हो गई है।उन्है अपना चौपट हुआ छोटा धंधा पटरी पर लाने के लिए आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
इसके लिए युवा ब्रिगेड आगे आया है।युवा ब्रिगेड के संस्थापक राजू तातेड़ ने बताया कि अधिकतर निम्न व मध्यम आय वाले लोगो को सरकार से मिलने वाली लोन इत्यादि की जानकारी नही है।जिससे सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधा का लाभ नही ले पाते। युवा ब्रिगेड ऐसे लोगो का पोर्टल द्वारा पंजीकरण करके उनका मार्गदर्शन करेगा।
टेक्सटाइल युवा ब्रिगेड सूरत द्वारा टेक्सटाइल से जुड़े घटको को आत्मनिर्भर गुजरात सहाय योजना में जरूरतमंद निम्न मध्यम व्यापारियों व कर्मचारियों को वार्षिक 2% ब्याज दर से मिलने वाली एक लाख तक की लोन, मध्यम वर्ग व्यापारियों के लिए वार्षिक 4% ब्याज दर से एक से ढाई लाख तक की लोन योजना, इमरजेंसी MSME कोविड-19 लोन योजना, और ऊंची ब्याज दर वाली लोन को कम ब्याज दर में ट्रांसफर कराने से संबंधित मार्गदर्शन निशुल्क दिया जाएगा। पोर्टल के फार्म मे मांगी गई सामान्य जानकारी भरते ही उन्है संस्था द्वारा रजिस्टर्ड व्हाट्सप्प नंबर पर जोड़ा जाएगा।
रजिस्टर्ड होत्ते ही युवा ब्रिगेड की एक्सपर्ट टीम उनसे संपर्क कर उन्है लोन सम्बन्धी जानकारी देगी। आवश्यक कागजात के साथ सम्बंधित बैंक से सम्पर्क कराने में मदद करेगी।इसके लिए संस्था ने एक व्हाटसअप नम्बर जारी किया है।संस्था का लक्ष्य अधिक से अधिक निम्न तथा मध्यम आय के लोगो को सरकारी लोन उपलब्ध कराना है।
अधिक जानकारी के लिए 99245 78271पर राजू भाई तातेड को शाम चार बजे से छह बजे तक संपर्क कर सकते है।