सूरत
नवसारी के वांसी-बोरसी में बन रहे पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों गुरुवार को खातमुहूर्त हुआ।पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क से दक्षिण गुजरात के कपड़ा उद्योग को नई दिशा मिलेगी। बताया जा रहा है कि इस पार्क में एक ही क्षेत्र मे वीविंग, प्रोसेसिंग, डाइंग, प्रिंटिंग और स्पिनिंग सहित कपड़ा उद्योग से जुड़े तमाम घटकों के यूनिट लगेंगे।जिसके चलते एक ही स्थान पर टेक्सटाइल उत्पादन की व्यवस्था तैयार होगी। देश के सात राज्यों में पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क तैयार हो रहा है। कपड़ा उद्योग के जानकारों का मानना है कि नवसारी में बन रहे पीएम मित्र पार्क में 15000 से 20000 करोड रुपए का निवेश होगा।सूरत सहित दक्षिण गुजरात के उद्यमी इसमें निवेश कर रहे हैं।टेक्सटाइल पार्क में कपड़ा उत्पादन से जुड़े अलग-अलग सभी यूनिट होने के कारण यातायात खर्च भी बढ़ेगा।
तीन प्रतिशत इन्सेन्टिव से प्रोत्साहन
पीएम मित्र पार्क में पावर, पानी, बॉयलर, स्टीम, सीईटीपी सहित की व्यवस्था उद्यमियों को मिलेगी।यहां पर यूनिट शुरू करने वाले उद्यमियों को सिर्फ निर्माण कार्य करके मशीन लगानी है। कपड़ा उद्यमियों को टर्नओवर पर 3% का इंसेंटिव भी मिलेगा।साथ ही एक ही स्थान पर कपड़ा उत्पादन की तमाम व्यवस्था होने से विदेशी ग्राहक भी बड़ी संख्या में आने की उम्मीद है। फिलहाल सूरत में 80000 करोड रुपए का कपड़ों का कारोबार है। इसमे पांच प्रतिशत एक्सपोर्ट होता है।
कपड़ा उद्यमियों के लिए नई संभावना
मेगा टेक्सटाइल बनने के बाद नई टैक्नोलॉजी वाली मशीने बढेगी। इससे कपड़ों की लागत घटने से एक्सपोर्ट भी बढ़ सकता है। इतना ही नहीं सूरत में तेजी से बढ़ रहे गारमेंट उद्योग को भी टेक्सटाइल पार्क के चलते गति मिलेगी।सूरत में गारमेंट के लगभग 150 से अधिक यूनिट है लेकिन एक्सपोर्ट अभी भी नहीं के बराबर है पीएम मेगा टेक्सटाइल पार्क बनने के बाद यहां पर नई गारमेंट फैक्ट्री भी आएंगे कपड़ों का उत्पादन सस्ता होने के कारण लागत कम होगी इसका लाभ एक्सपोर्ट में मिलने से उद्यमी आगे बढ़ेंगे ऐसा माना जा रहा हैं।
कपडा उद्योग के विकास को मिलेगी गति
वांसी-बोरसी मे बन रहे टैक्सटाइल पार्क से सूरत के कपड़ा उद्योग को विकास को गति मिलेगी। यार्न से लेकर गारमेन्ट इन्डस्ट्री तक कपड़ा उद्योग तक सभी जुड़े उद्योग को लाभ मिलेगा। पार्क से दो लाख से अधिक लोगों को रोज़गार मिलेगा।
कमल विजय तुलस्यान, अग्रणी कपड़ा उद्यमी