अमीर लोगों को प्यार के जाल में फंसाने के बाद शारीरिक संबंध बनाकर उन्हें ब्लैकमेल कर रुपए रखने वाली महिला को चौक बाजार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस महिला के खिलाफ वेड रोड क्षेत्र के एक कपड़ा उद्यमी ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
मिली जानकारी के अनुसार धनवान और शादीशुदा लोगों को ढूंढ कर सोशल मीडिया पर उनसे दोस्ती बनाने के बाद प्रेम का जाल फैलाकर शारीरिक संबंध बना कर ब्लैक मेल करने वाली कृपा कनुभाई डोबरिया नाम की महिला के खिलाफ बेड रोड क्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा उद्यमी ने शिकायत दर्ज करवाई थी।
कपड़ा उद्यमी ने बताया कि सरथाना के कविता रो हाउस में रहने वाली कृपा ने फेसबुक पर उससे दोस्ती करने के बाद रोज चैटिंग करती थी और उसे होटल में बुलाकर प्यार का वास्ता देकर शारीरिक संबंध बनाया। बाद में कृपा से 1000000 रुपए मांगने लगी।नहीं देने पर घरवालों को सब कुछ बता देने का धमकी देने लगी।
कृपा ने यह भी कहा कि अगर पुलिस ने बताया तो महिला मंडल को कपड़ा उद्यमी के घर पर जाकर उसकी बदनामी कर देगी। इसके बाद भी जब युवक ने रूपए नहीं दिए तो कृपा ने कामरेज पुलिस स्टेशन में उसके खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज करवा दी।
जैसे तैसे कर कपड़ा उद्यमी हाईकोर्ट से स्टे आर्डर लेकर आया और उसने चौक बाजार पुलिस स्टेशन में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। 15 दिन के बाद चौक बाजार पुलिस ने मंगलवार को बुधवार को इस महिला को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि महिला ने पहले भी इसी तरह दो लोगों को टक्कर 3000000 और ₹600000 वसूल किए हैं।