सूरत में श्रमिकों और पुलिस के बीच तनाव, टियर गैंस छूटे,

Spread the love

युपी, बिहार सहित अन्य राज्यों के श्रमिकों को कल रात पुलिस ने अपने वतन जाते समय रोका तो पुलिस और उनके बीच तनातनी का माहौल बन गया। पुलिस को लाठीचार्ज कर परिस्थिति पर क़ाबू पाना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार 21 दिनों के लॉकडाउन के कारण सूरत में बसने वाले अन्य राज्यों के श्रमिक परेशान हो गए हैं। व्यापार- धंधा बंद हो जाने के कारण उनके पास रोज़ी रोटी नहीं है ।वह यहाँ रह कर भूखे प्यासे दिन बिताने की जगह अपने वतन जाना ज़्यादा मुनासिब मान रहे हैं।

रविवार की रात पांडेसरा के वडोद गाँव में रहने वाले अंदाज़न 1 हज़ार श्रमिक अपने वतन के लिए पैदल ही निकल रहे थे। उस दौरान पुलिस उन्हें रोक कर वापिस लौटने को समझा रही थी, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थे। श्रमिकों ने पुलिस के सामने यह प्रस्ताव रखा कि उनके पास भोजन के लिए कुछ नहीं है।पुलिस ने इस दौरान भीड़ में से सुबह तक का समय मांगा। इस दौरान कुछ लोगों ने पुलिस पर पथ्थर मारना शुरू कर दिया। पुलिस के जवान जान बचाकर भाग निकले इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिस की टीम वहाँ पहुँच गई और उपस्थित लोगों पर लाठीचार्ज किया ।
बताया जा रहा है कि हुड़दंग करने वाले तो वहाँ से भाग निकले, लेकिन जो लोग हुड़दंग नहीं कह रहे थे वह फँस गए इस मामले में सौ से अधिक लोगों को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले जाया गया है।३ पुलिस के जवान घायल हुए। पांच टियर गैस के सेल छोड़ने पड़े।। फ़िलहाल पूरे क्षेत्र में सन्नाटा फैल गया है।