मॉ-बेटी के सामने ही पुलिस इंस्पेक्टर करने लगा ग़लत काम! पकड़ा गया

Spread the love

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस स्टेशन में जमीन विवाद को लेकर शिकायत दर्ज कराने गई मां बेटी के सामने ही पुलिस इंस्पेक्टर अश्लील हरकतें करने लगा।जिसका वीडियो वायरल होने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप में पुलिस इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी पुलिस स्टेशन में जमीन संबंधित विवाद लेकर शिकायत दर्ज कराने आई मां बेटी के सामने ही पुलिस इंस्पेक्टर अश्लील हरकत (हस्तमैथुन ) करने लगे। यह देखकर मां बेटी दोनों ही अवाक रह गई। हालाकि की बेटी ने चतुराई से पुलिस स्पेक्टर वीडियो बना लिया।

मंगलवार को पूरे क्षेत्र में वायरल होने के बाद पुलिस ने शुरू की। इसके बाद थाने में मां बेटी के सामने अश्लील हरकत करने वाले आरोपी भीष्मपाल सिंह यादव को के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई। इस दौरान वहां से लापता हो गए सीनियर अधिकारियों ने गिरफ्तार करने के लिए ₹25000 का इनाम भी रखा था।इस दौरान उसे बुधवार को पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार होने की जानकारी मिली है।

दोहरे हत्याकांड में पुलिस की नज़र कुत्ते से मदद पर
जानवरों में कुत्ते से ज्यादा वफादार जानवर कोई नहीं होता कुत्ता हमेशा अपने मालिक के प्रति वफादार रहता है। यह घटना एक बार फिर से उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में साबित हुई। कुत्ते ने अपने मालिक और मालकिन की हत्या की जानकारी उनके परिचितों को दी और फिलहाल इस हत्या का सुराग ढूंढने में पुलिस के पास सिर्फ इस कुत्ते का ही सहारा है।


पुलिस को उम्मीद है कि यदि कुत्ता कुछ और इशारे करता है तो इस हत्या की कड़ी ढूंढने में पुलिस को मदद मिलेगी। घटना कुछ ऐसी है कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद पिपल टोला मोहल्ले में में रहने वाले मोहित वर्मा का कुत्ता सोमवार की रात अचानक उनके भाई के घर के पास जाकर भौंकने लगा। जब उनके भाई संजय वर्मा ने यह देखा तो वह आश्चर्यचकित हो गए ।

उन्होंने सोचा कि पहले तो कभी यह कुत्ता जिंजर इस तरह नहीं करता था। आज अचानक अकेले क्यों चले आया उन्होंने मोहित को पूछने के लिए फोन लगाया लेकिन मोहित का फोन बंद आ रहा था। इस पर संजय ने अपने बेटे को मोहित के घर भेजा वहां जाकर संजय के बेटे ने देखा कि मोहित और उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है।उनकी लाश वहां पड़ी है।

यह जानकारी जब संजय के बेटे ने दी तो आसपास के लोग सब एकत्रित हो गए और उन्होंने इस घटना के सिलसिले में पुलिस को जानकारी दी।जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के आईजी रमित शर्मा और अमित पाठक पहुंच गए।

फिलहाल सभी जांच की प्राथमिक कारणों की जांच में जुटे हैं इस कुत्ते के कारण से इस दंपति की हत्या होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में और की तलाश कर रही है पुलिस को उम्मीद है कि कुत्ते की ओर से कुछ और संकेत मिले तो आरोपी को ढूंढने में सरलता होगी।