ऑफिस में बैठकर आराम करना पड़ा भारी, पुलिसकर्मी सस्पैंड

Spread the love

सूरत
लॉकडाउन के दौरान जहां सारा सरकारी महकमा कोरोना की रोकथाम में बिजी हैं। वहीं, ट्रैफिक पुलिस में काम करने वाले एक एएसआई ऑफिस में बैठे थे ।आला अधिकारियों को इसकी जानकारी मिलने पर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया ।

मिली जानकारी के अनुसार शहर में इन दिनों कोरोना के कारण लॉक डाउन चल रहा है ।ऐसे में पुलिस के ज्यादातर कर्मचारियों को रोड पर बिन ज़रूरी बाहर निकलने वालों पर नियमन की जिम्मेदारी की गई है । जादातर पुलिस कर्मी दिनरात पसीना बहाकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।


ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर सुंबे पेट्रोलिंग पर थे उस दौरान सायन में ड्यूटी पर कार्यरत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर विनोद गांडु भाई ऑफिस में थे ।जबकि उनकी ड्यूटी वाहन डिटेन करने की थी।यह जानकारी मिलते ही डिप्टी कमिश्नर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया ।


बताया जा रहा है कि इन दिनों पूरा पुलिस महकमा कोरोना की रोकथाम के लिए हर तरह से प्रयास में जुटा हुआ है ।ऐसे में यह पहली घटना है जिसमें की पुलिस कर्मचारी को कार्य में लापरवाही के बदले सस्पेंड कर दिया गया ।


उल्लेखनीय है कि सूरत में इन दिनों कोरोना के कारण अब तक 29 पॉज़िटिव मरीज़ मिल चुके हैं ।पूरे राज्य में कोरोना पीड़िता के संख्या पाँच सौ के क़रीब पहुँच गई है ।


इसलिए राज्य सरकार ने प्रशासन को एकदम सतर्क रहने के लिए निर्देश दिया गया है। कोरोना की गंभीरता को समझते हुए सूरत महानगरपालिका ,कलेक्टर आदि सभी के कर्मचारी बिलकुल सावधानी से काम कर रहे हैं ।ऐसे में जहा सभी ज़्यादातर पुलिस कर्मचारी बख़ूबी अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं ।वहाँ एक को लापरवाही दिखाना भारी पड़ा।


शहर में इन दिनों सोशल डिस्टैंस और मास्क पहनने पर प्रशासन ज़ोर दे रहा है जो लोग मास्क नही पहनेंगे उनके ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्रवाई की जा रही है।