कोरोना के माहौल में धार्मिक कार्यक्रम रखने वाले पर अपराध का मामला दर्ज

Spread the love

सूरत
देश भर में कोरोना के बढ़ते मरीज़ों की संख्या बढ़ने के कारण केन्द्र सरकार गंभीर हो चुकी है ।गुजरात में बढ़े रहे कोरोना के मरीज़ों की संख्या को देखते हुए राज्य सरकार ने कई शहरों में तैयारियां जोरो से शुरू कर दी है। सूरत में धारा 144 लागू है, साथ ही प्रशासन ने 25 मार्च तक लॉक डाउन रखने का फ़ैसला किया है ।
यहाँ पर एपेडेमिक डीसिज घोषित किया गया है।वर्तमान परिस्थिति में लोगों को बड़ी संख्या में जुटने या कोई भी कार्यक्रम नहीं करने को कहा गया है। इसके बावजूद यदि कोई ऐसा करता है तो उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करने के प्रावधान है । सूरत में वेडरोड क्षेत्र में एक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किर्तेश पाटिल नाम के शख़्स की ओर से किया गया था। बताया जा रहा है कि यहाँ पर 70-80 लॉग मौजूद हुए थे। इस बारे में पुलिस को जानकारी मिलते ही वेड रोड पुलिस वहाँ पहुँच गई और कार्यक्रम को रुकवा दिया ।इसके बाद पुलिस ने कार्यक्रम के संचालक को पकड़कर उससे पूछताछ शुरू की है ।बताया जा रहा है कि कार्यक्रम संचालक के विरूद्ध पुलिस कमिश्नर के आदेश का भंग करने के तहत कार्रवाई की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमित बीमारी होने के कारण प्रशासन बार बार लोगों से इकट्ठा नहीं होने की अपील कर रहा है।