पुलिस को दुल्हे को कहना पड़ा ‘कम से कम पाँच बाराती तो ले जाओ’

Spread the love

देश भर में कोरोना ने क़हर ढाया है। कोरोना के तेज़ी से बढ़ते कदम के कारण देश भर के कई राज्यों में फिर से एक बार कडक प्रतिबंध लगा दिये गए है। यूपी, बिहार, गुजरात, राजस्थान छतीसगढ़ में भी देश के अन्य राज्यों कि तरह कडक नियम लागू कर दिये है। ऐसे समय में शादी में भी मेहमानों की संख्या को मर्यादित कर दी गई है।

शादी में मर्यादित लोगों के मौजूद होने के इस नियम के कारण दुल्हे ने जो किया वह जानकर पुलिस भी हँस रही है। छतीसगढ़ के बलरामपुर में रहने वाला यह युवक अपनी दुल्हन को लेने अकेले ही निकल पड़ा था। घोड़ी की जगह बाइक पर बैठे इस युवक ने पगड़ी की जगह हेलमेट पहन कर ही दुल्हन को लेने के लिए निकल पड़ा। अकेले और बड़े अजीब ढंग से सजे दूल्हे राजा को राज्य की सीमा पर देख पुलिस ने उसे रोका और उससे पूछताछ की।

जिसमें दूल्हे ने कहा कि उसकी शादी रामानुजगंज के सनावल में होने वाली थी, पर लोकडाउन के कारण बारात लेकर आना मुमकिन नहीं था। इसलिए वह अकेला ही निकल पड़ा। पुलिस ने उसे रोका और कहा की कम से कम रीति रिवाज के अनुसार, 5 लोगों को तो लेते जाओ। उनको ले जाने की अनुमति वह दिलवा देंगे।

जिस पर युवक ने कहा की कही 5 लोगों की वजह से कही उसकी शादी रुक गई तो। इस तरह से पुलिस को मना कर वह वहाँ से निकल पड़ा। हाल में ही शादी के एक समारोह में एक प्रशासनिक अधिकारी ने ज़बरदस्ती शादी रद करवाने का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारी को माफी माँगनी पड़ी थी।