मुंबई अश्वमेध महायज्ञ की तैयारी प्रारंभ

Spread the love

हरिद्वार एवं मुंबई की टीम अश्वमेध महायज्ञ की तैयारी के निर्माण कार्य में तन मन से जुटी,मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे से मिले और महायज्ञ की तैयारी से लेकर विभिन्न व्यवस्था से संबंधित कार्यों को लेकर चर्चा,मुख्यमंत्री हर संभव सहयोग का दिया आश्वासन।

मुंबई 29 जनवरी।अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित मुंबई अश्वमेध महायज्ञ, खारघर, नवी मुंबई के कॉर्पाेरेट पार्क में होना है। इसकी तैयारी पर चर्चा हेतु मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के प्रभारी श्री शरद पारधी जी द्वारा प्रांतीय मीटिंग ली गयी। जिसमें मुंबई व विभिन्न राज्यों से आये गायत्री परिवार के स्वसंसेवी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित मुंबई अश्वमेध महायज्ञ, खारघर, नवी मुंबई, देव संस्कृति विश्वविद्यलय के वाईस चांसलर एवं मुंबई अश्वमेध महायज्ञ के प्रभारी श्री शरद पारधी जी ने गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओ की एक प्रांतीय मीटिंग ली। उन्होंने अश्वमेध कार्यस्थल पर होने वाली योजनाओं पर विस्तृत जानकारी दी।

श्री पारधी जी ने बताया कि महायज्ञ का प्रारंभ कलश यात्रा से होगा। कलश यात्रा शेगांव से होगा और मुंबई के प्रमुख प्रमुख स्थानों से होकर यज्ञ भूमि खारघर में पहुंचेगी। यज्ञशाला में 1008 कुंड का होगा। प्रत्येक यज्ञ कुंड में 10 में लोग बैठेंगे। एक साथ 10  हजार लोग यज्ञ कर सकेंगे और इतने ही लोग परिक्रर्मा करते रहेंगे। इसके अलावा कई हजार श्रद्धालु प्रतीक्षा हॉल में बैठेंगे। इस प्रकार 50 हजार लोगों का जनसमुदाय केवल यज्ञशाला क्षेत्र में होगा। इस संबंध में उच्च प्रशिक्षित इंजीनियर्स की देखरेख में तैयारी प्रारंभ हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही देवात्मा हिमालय, पुस्तक प्रदर्शनी, विचार मंच और भोजनालय के निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। भोजनालय में 50  हजार व्यक्तियो के लिए दिन में तथा शाम के लिए एक साथ भोजन करने की व्यवस्था होगी। अभी तक हमने कार्यक्रम में आने वालों के लिए 400 आवासीय टेंटो का निर्माण पूरा हो चुका है। इस समय 400 से अधिक स्वयं सेवक नल नील की भांति समयदान के लिए पहुंच चुके है। स्वयंसेवकों के सभी आवश्यक संसाधन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है।

गायत्री परिवार मंबई प्रमुख श्री मनुभाई ने गायत्री परिवार के लोगो से अपील की, कि वो सभी इस अश्वमेध यज्ञ के लिए भगवान श्रीराम के रीछ वानर की भांति इस युग के श्रीराम के कार्यो के लिए समयदान अवश्य करे, क्योंकि इस यज्ञ में जो भी समयदान करेगा, वह महाकाल के विश्व जागरण के फल का भागीदार होगा। हमारे आराध्य युगऋषि पं0 श्रीराम शर्मा आचार्य के अनुसार समयदान सभी दानो में श्रेष्ठ है। श्री मनुभाई ने कहा कि यह अवसर भारतवर्ष के इतिहास में दर्ज होगा कि भगवान श्री राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक बाद अखिल विश्व गायत्री परिवार द्वारा आयोजित अश्वमेध महायज्ञ का आयोजन का अवसर महाराष्ट्र प्रदेश को मिला है जिसका उद्देश्य मनुष्य मात्र में देवत्व को जगाना है। हमें अपने परिवार, समाज, देश और विश्व कल्याण के लिए एक संकल्प लेना है और भारत वर्ष को एक समृद्धिशाली देश के साथ साथ सभी लोगो में प्रेम और आपसी भाई चारा का सन्देश देना है। इस मीटिंग में अखिल विश्व गायत्री परिवार के 3000 हजार लोग उपस्थित हुए।

मुख्यमंत्री के श्री शिंदे से मुंबई अश्वमेध महायज्ञ समिति के संयोजक -मुंबई अश्वमेध महायज्ञ समिति महायज्ञ के प्रभारी श्री शरद पारधी के नेतृत्व में एक पांच सदस्यीय प्रबंध समिति मुख्यमंत्री श्री एकनाथ शिंदे से मिले और महायज्ञ की तैयारी से लेकर विभिन्न व्यवस्था से संबंधित कार्यों को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने यज्ञ समिति के लोगों को ध्यान से सुना और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। समिति में शांतिकुंज हरिद्वार से आये केन्द्रीय प्रतिनिधि श्री परमानंद द्विवेदी, श्री वीरेन्द्र तिवारी एवं मुंबई के श्री मनुभाई आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>