कडोदरा रोड पर सारोली में स्थित राधारमण टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारी से 3.43लाख रूपए का ग्रे ख़रीदने के बाद पेमेन्ट नहीं देने वाले व्यापारी सहित दो जनों के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।
भटार के आशीर्वाद पैलेस में रहने वाले रूचीर राजामोहन मित्तल की सारोली में राधारमण टैक्सटाइल मार्केट में दुकान है। रूचीर से गत वर्ष 13 से 16 जुलाई के दौरान खटोदरा नवरंग इन्डस्ट्रियल में फ्लावर क्रिएशन नाम का कारखाना चलाने वाले नवीन लाखाणी ने वीआईपी रोड पर रहने वाले दलाल कौशिक पटेल के माध्यम से समय पर पैमेन्ट देने की बात कहकर 343788 रूपए का बैंग्लोरी और सना क्वॉलिटी का ग्रे कपड़ा ख़रीदा था। इसके बाद नवीन लाखाणी ने पेमेन्ट के तौर पर दिया चेक रिटर्न हो गया।
इसके बाद जब रूचीर भाई ने पेमेन्ट माँगना शुरू किया तो बार-बार-बार टाल देता था। इसके बाद रूचीर भाई ने कलेक्शन के लिए उनके यहाँ काम करने वाले इश्वर भंवरभांई को भेजा तो नवीन का कारखाना बंद था।
कारखाना मालिक नवीन और और दलाल कौशिक ने एक दूसरे के साथ मिलकर नवीन को ठगे होने की जानकारी सामने आने के बाद रूचीर भाई मे पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस की जाँच के बाद सच सामने आएगा।
उल्लेखनीय है कि कपड़ा बाज़ार में हर महीने इस तरह से माल ख़रीदने के बाद पेमेन्ट की बड़ी संख्या में शिकायतें आती हैं। कोरोना के कारण व्यापारी पहले से परेशान है ऐसे मे पैमेन्ट नहीं मिलने की घटना के कारण व्यापारी वर्ग की हालत और पतली हो गई है।