रामनवमी की पूजा में लॉकडाउन की बाधा, तो खुद ही कर लें पूजा- हम बताते हैं कैसे!

Spread the love

सूरत
हिंदुओं के सभी त्याहौरौं मे से महत्वपूर्ण रामनवमी के त्यौहार पर इस बार लॉकडाउन ने बाधा डाल दी है।लॉकडाउन के कारण लोग मंदिर नही जा सकते और ना ही पूजा पाठ के लिए पंडित को बुला सकते हैं। ऐसे मे आप को खुद ही पूजा करनी पड सकती है।

ऐसे करें पूजा
आप को पूजा के लिए .इलाइची, शक्‍कर, नवग्रह की लकड़ी, पंचमेवा, सूखा नारियल और गोला ,चंदन की लकड़ी, अश्‍वगंधा ब्रह्मी, मुलैठी की जड़, कर्पूर, तिल, चावल, लौंग, गाय का घी, गुग्‍गल,जौआम की लकड़ी और आम का पल्‍लव। पीपल का तना और छाल, बेल, नीम, पलाश गूलर की छाल, आदि का इंतज़ाम कर लिजीए

इन सब हवन सामग्रियों को इंतज़ाम करने के बाद स्नान कर लें। साफ़ सुथरा वस्त्र पहनकर हवन सामग्री बना लें।याद रखें कि हवन सामग्री बनाते समय शहद और घी मिलाना है।इसके पश्चात हवन कुंड में आम की लकड़ी और कपूर से अग्नि प्रज्ज्वलित करें।इसके बाद घी से ‘ऊं ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डयै विच्चै नमः’ मंत्र से माता के नाम से आहुति दें फिर सभी देवी-देवताओं को 3 या 5 बार आहुति दें। इसके बाद संपूर्ण हवन सामग्री से 108 बार हवन करें। इसके पश्चात माता की आरती उतारें और खीर, हलवा आदि का प्रसाद चढाए और माता से आशीर्वाद माँग ले।
सबसे पहले जान लें मुहूर्त
गुरूवार सुबह 11-10 बजे से1:38 बजे तक
नवमी तिथि का आरंभ 2 अप्रेल के 3:39 से हो जाएगा जो कि 3 अप्रेल को 2:42 बजे तक रहेगा।
हमने अपनी जानकारी के अनुसार बेहतर जानकारी देने का प्रयास किया है। कई बार भौगोलिकता के अनुसार कुछ मान्यताएँ बदल जाती है। ऐसे में भक्तगण अपनी श्रध्दा से हवन करे