लसकाणा में रैपिड एक्शन फोर्स की टुकड़ी पहुँची

Spread the love

सूरत
शहर के लसकाणा क्षेत्र में शुक्रवार की रात श्रमिकों ने वतन जाने की माँग के चलते कई स्थानों पर तोड़फोड़ की और आग लगा दी थी। इस घटना के कारण शनिवार को इस क्षेत्र में तनाव कम करने के लिए रैपिड एक्शन फ़ोर्स की टुकड़ी भेज दी गई है।

बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के कारण बेरोज़गार श्रमिक शुक्रवार की रात को वतन जाने की माँग के साथ मैन रोड पर आ गए पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया तब धमाल मचाना शुरू कर दिया ।देखते देखते बार में उन्होंने कई लारियाों को आग लगा दी।वाहन आदि जला दिए ।पुलिस ने बाद में इन पर क़ाबू पा लिया।इस क्षेत्र में परिस्थिति तनावपूर्ण होने के कारण शनिवार को रैपिड एक्शन फ़ोर्स की टीममैदान में आ गई है।

क्या था पूरा मामला
लसकाणा क्षेत्र में कई एंब्रॉयडरी और लूम्स के कारखाने आए हैं ।जहां की हजारों की संख्या में प्रांतीय श्रमिक नौकरी करते हैं और आसपास के क्षेत्र में ही रहते हैं ।21 दिनों के कारण उनके पास रुपए घटने लगे हैं।

सामाजिक संस्थाएं भोजन की व्यवस्था तो कर रही हैं, लेकिन उन्हें यह पसंद नहीं कि बार-बार किसी के सामने हाथ फैलाए और ऐसा कब तक चलेगा यह सोचकर श्रमिकों ने वतन जाने की सोच रखा था।लिखा जा रहा है तब तक पुलिस ने स्थिति पर काबू पा लिया है।आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी पहुंच चुकी हैं।

पहले भी हो चुकी है बवाल
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले पांडेसरा में भी श्रमिकों ने वतन जाने की माँग के साथ पुलिस के साथ बवाल की थी ।यदि श्रमिकों के लिए लॉकडाउन के दौरान और व्यवस्था नहीं की गई तो कई अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह का बवाल देखा जा सकता है ।फ़िलहाल प्रशासन अपनी ओर से सारी व्यवस्था में लग गया है।लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं इसको लेकर एक दो दिन में फ़ैसला आ जाएगा।