सूरत
सूरत महानगर पालिका ने दो दिन पहले ही कोरोना के लिए रैपिड टेस्ट शुरू किए जाने की बात कही थी, लेकिन इसके कुछ घंटो बाद ही मनपा कमिश्नर में रैपिड टैस्ट को स्थगित किए जाने की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में विसंगतियां आने पर मनपा प्रशासन ने फिलहाल रैपिड एंटी बॉडी टैस्ट को बंद कर दिया है। इस पर बाद में निर्णय किया जाएगा। शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के मामले में लिंबायत जोन शहर के हॉट स्पॉट्स में लगातार टॉप पर बना हुआ है। यहां शहर में सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं।
कोरोना पॉज़िटिव लोगों तक कई ढंग से पहुँच रही मनपा
मनपा की ओर से शहर में कॉन्टेंट ट्रेसिंग, सर्वे, सहित कई ढंग से कोरोना पॉज़िटिव लोगों तक पहुँचने की कोशिश की जा रही है।
कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए मनपा प्रशासन ने एंटी बॉडी और एंटीजन टैस्ट शुरू किए थे। एंटी बॉडी टैस्ट के लिए बाहर से विशेष किट मंगाए गए थे। किट बाहर से आने के कारण मनपा ने पहले इसका प्रायोगिक परीक्षण किया था। वह सकारात्मक मिलने के बाद ही एंटी बॉडी टैस्ट किट का मास इस्तेमाल शुरू किया गया था।
स्मीमेर में परीक्षण शुरू
सोमवार से स्मीमेर अस्पताल में एंटी बॉडी टैस्ट शुरू हो गया था। एक दिन बाद ही मनपा प्रशासन ने रैपिड एंटी बॉडी टैस्ट को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया है। आयुक्त बंछानिधि पाणि ने बताया कि रिपोर्ट में विसंगतियां आने के कारण यह निर्णय किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सूरत ही नही देशभर में रैपिड टेस्ट स्थगित किया गया है।
किन लोगों पर किया जाना था रैपिड टेस्ट
रैपिड टेस्ट जल्दी परिणाम के उद्देंश्श्य से किया जाना था। जिन लोगों के अंदर सात दिनों के भीतर कोरोना का चेप लगा हो ऐसे लोगों को पहचान कर उनका इलाज जल्दी शुरू किया जा सके और अन्य को भी संक्रमण से रोका जा सके इसलिए मनपा रैपिड टेस्ट के लिए सोच रही थी। फ़िलहाल जो क्षेत्र हॉटस्पॉट हो वहाँ के लोगों के लिए और सफ़ाई कर्मचारियों आदि के लिए यह टैस्ट किए जाना था।
मंगलवार को कोरोना का 40 से अधिक केस
मंगलवार को शहर में कोरोना के 40 से अधिक पॉज़िटिव केस आए। दो लोगों की मौत भी हो गई। अब तक शहर में कोरना से मरने वालों की संख्या 12 पर पहुँच गई है। मनपा का कहना है कि बीते दिनों मनपा का की ओर से टेस्ट बढ़े होने के कारण शहर मैं कोरोना पॉज़िटिव की संख्या भी बढ़ी है।