सूरत
लॉकडाउन डाउन के कारण दो महीने सेअधिक समय से बंद रहा कपड़ा बाजार एक जून से खुलने की संभावना बताई जा रही है।
मंगलवार को सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर ने कपड़ा बाजार की विजिट की और परिस्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कपड़ा व्यापारियों को मार्केट को सैनिटाइज करने तथा आवश्यक व्यवस्था करने के लिए कहा। इसके बाद वह 29 तारीख को फिर से एक बार कपड़ा बाजार की मुलाकात कर परिस्थिति समझेंगे और संभव हुआ तो एक तारीख से कपड़ा मार्केट फिर से शुरू हो जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत का कपड़ा बाजार 25 मार्च से बंद है। प्रतिदिन यहां लाखों लोगों को रोजगार मिलती थी जो कि लॉकडाउन के कारण छीन गया था। करोड़ों रुपए का वार्षिक टर्नओवर वाला सूरत का कपड़ा बाजार बिल्कुल शून्य हो गया। लॉकडाउन-४ में केंद्र सरकार और राज्य सरकार कई शर्तों के साथ व्यापार धंधा आदि को खोलने की छूट दे रही है। ऐसे में संभवत सूरत कपड़ा बाजार को भी खोलने की छूट दे दी जाए।
फिलहाल बाजार में नॉन कंटेंटमेंट ज़ोन में आने वाले 12 मार्केट खुले हैं। कपड़ा व्यापारी पिछले कई दिनों से कपड़ा बाजार खोलने की मांग कर रहे थे। हालांकि कई संगठन इसका विरोध कर रहे थे लेकिन, ज्यादातर व्यापारी नियम शर्तों के साथ कपड़ा मार्केट खोलने के पक्ष में थे। इस बीच बदलते समीकरण के तहत मंगलवार को पालिक कमिश्नर ने कपड़ा मार्केट का दौरा किया।
फेडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रमुख मनोज अग्रवाल ने बताया कि मंगलवार की दोपहर मनपा कमिश्नर दोपहर के कपड़ा बाज़ार के दौरे पर थे उन्होंने रिंग रोड पर कपड़ा बाजार के हालात देखें और सारी संभावनाओं को देखते हुए व्यापारियों को मार्केट सेनीटाइज कराने तथा दुकानें खोलने के लिए आवश्यक शर्तों का पालन करने के निर्देश दिए।
यह सब व्यवस्था हो पाई है या नहीं यह देखने के लिए वह फिर से 29 तारीख को कपड़ा मार्केट का दौरा करेंगे। यदि उन्हें उचित लगा तो कपड़ा मार्केट खोलने की छूट मिल सकती है। गौरतलब है कि एक और जहां कपड़ा मार्केट में काम करने वाले अन्य राज्यों के श्रमिक 80% से अधिक अपने वतन लौट चुके हैं। वहीं धीरे-धीरे शहर में लूम्स कारख़ाने, प्रोसेसिंग मिल और कपड़ा मार्केट खोलने की सुगबुगाहट चल रही है। आने वाले दिनों में भले व्यापार धंधा शुरू हो जाए लेकिन श्रमिकों की कमी गंभीर ढंग से व्यापार उद्योग को खलेगी।
फोस्टा के महामंत्री चंपालाल बोथरा ने बताया कि बीते दिनों फोस्टा ओर से राज्य सरकार पर चर्चा की जा रही थी कि वह जरूरी निर्देशों के साथ कपड़ा मार्केट को खोलने की छूट दें। स्थानीय प्रशासन से भी इस बारे में लगातार विचार विमर्श किया जा रहा था। आखिर प्रशासन ने बात को समझा और मंगलवार को पालिका के कमिश्नर ने कपड़ा मार्केट का दौरा किया।
बोथरा ने बताया कि फोस्टा ने सभी मार्केट एसोसिएशन को पत्र लिखकर मनपा ने बताए निर्देश के लिए तैयारी को कहा है जैसे कि मार्केट को सैनिटाइज कराया जाए, कपड़ा मार्केट में आने वाले सभी लोग मास्क पहने,कंटेनमेंट जॉन से कोई भी श्रमिक मार्केट में ना आए,सोशल डिस्टेंस का पालन किया जाए इन सभी शर्तों का यदि पालन होता है तो लॉकडाउन के बाद मार्केट खोलने की दिशा में विचार किया जा सकता है