सूरत
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सूरत सिविल अस्पताल में कोरोना के मरीजों को रोबोट की मदद से दवाई देने का इंतजाम किया जा रहा है। संभवतः सूरत सिविल अस्पताल पूरे गुजरात की पहली हॉस्पिटल है जहां की रोबोट दवाई देंगे।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत सिविल हॉस्पिटल में लगभग 400 से अधिक कोरोना के मरीज हैं। मरीजों को दवाई देते समय या भोजन देते समय विशेष सावधानी बरती जाती है। अब से इन्हें दवाई देने के लिए रोबोट का उपयोग होगा ।यह रोबोट एक कंपनी ने बनाया है जो कि 20 किलो वजन उठा सकता है 50 मीटर तक घूम सकता है इस
रोबोट के उपयोग से संक्रमण का खतरा और घटेगा साथ ही बताया जा रहा है कि भारत में भी बहुत कम या शायद ही किसी हॉस्पिटल में रोबोट के माध्यम से मरीजों को दवा देने या भोजन देने का कार्य लिया जाता है ।सूरत सिविल अस्पताल ने गुजरात बल्कि देश में सबसे अग्रणी होने का काम किया है ।
यह रोबोट विधायक हर्ष संघवी को एक कंपनी ने दिया है ।जो कि उन्होंने सिविल अस्पताल में मरीजों की सेवा कार्य के लिए समर्पित किया ।उल्लेखनीय है कि रोबोट के माध्यम से हो रहा यह कार्य आगामी दिनों में अन्य बड़े-बड़े कार्यों में भी मदद आ सकेगा ।जानकारों का मानना है कि इस तरह से कोरोना सहित अन्य गंभीर बीमारियों में मरीजों के लिए बेहतर उपचार दिया जा सकता है ।क्योंकि इससे लोगों की आवाजाही कम होने के कारण संक्रमण फैलने का डर तो घटेगा ही साथ ही एक दूसरे से संपर्क भी कम होगा।