अहमदनगर निवासी सी ए श्री शंकर अंदानी के नाम भारतीय पोस्ट द्वारा ५ रुपये पोस्ट स्टम्प तिकिट जारी

Spread the love

माय स्टम्प इस योजना के अंतर्गत भारतीय पोस्ट विभाग द्वारा देश के जाने माने और और उच्च सामाजिक कार्य करणे वाले लोगो की पोस्ट स्टम्प तिकीट जरी किया जाता है

ये स्टम्प बहोत ही काम लोगो के नाम से जरी किया जाता है . इस के लिये अनेक आवेदन होते है उन्की सही जानच करके अथवा सभी दस्तावेज की पूर्ण छाननी करके सही व्यक्ती के नाम पोस्ट स्टम्प जीर किया जाता है

अहमदनगर के प्रसिद्ध आयकर सालागार सी ए श्री शंकर घन्शामदास अंदानी इनके नाम भारतीय पोस्ट द्वारा ५ रुपये पोस्ट स्टम्प तिकिट जारी किया गया है सदर सन्मान पाने वाले सी ए श्री शंकर घन्शामदास अंदानी एक नामचीन आयकर सालागार तथा महाराष्ट्र के जाने माने समाज सेवक है

वे भारत के ५०० से अधिक सामाजिक संगठन, मंदिर , गुरुद्वारा तथा समाज सेवी संस्था से ज्जुडे हुवे है तथा देश की अनेक सामाजिक संस्था के आयकर सालागार का काम विना मुल्य करते है . ये सामाज सेवा वे २००६ से करते आ रहे है

वे भारत के प्रसिद्ध श्री साई बाबा संस्थान ट्रस्ट , शिर्डी के आयकर तथा GST सलागार का कामकाज १५ वर्षो से करते आ राहे है तथा अहमदनगर महानगरपालिका के १७ साल से आयकर तथा GST सलागार है

महाराष्ट्र के ५११ सामाजिक संस्था ट्रस्ट , मंदिर गुरुद्वारा , इनके लेखापरीक्षण तथा आयकर सालागार का कामकाज विनामुल्य देते आ राहे है

महाराष्ट की ५० से जादा गौशाला का सालागार के रूप मे गाऊ सेवा कर रहे है . अहमदनगर स्थित सत नाम साक्षी गौशाला के सचिव है. अंतर राष्ट्रीय गाऊ सेवा संघ मे महारष्ट्र प्रदेश महामंत्री है

उनकी समाज सेवा तथा कामकाज देख के आज तक उन्हे १६०० से जादा राष्ट्रीय तथा अंतर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त है तथा UNITED NATION PRESIDNET कार्यालय द्वारा सन्मानिक किये गये है

वे पेशे से सी ए ही पर पूर्ण जीवन समाज सेवा मे व्यतीत किया है इस लिये आज तक २२ जीवन गौरव पुरस्कार प्राप्त हुवे है, उनके नाम ८१ अंतर राष्ट्रीय तथा राष्टीय रेकॉर्ड दर्ज है. उन्हे ६१ मानद डॉक्टर किताब प्राप्त है

समाज के भूषण तथा एक आदर्श व्यक्तिमत्व होने की वजह से भारतीय पोस्ट द्वारा उनके नाम से रुपये ५ /- का पोस्ट स्टम्प जारी किया गया है. अनेक राजकीय तथा सामाजिक लोगो ने उनको शुभ काम्नाये व बढाई दी है .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>