सूरत
लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों को भूखा नहीं रहना पड़े इसलिए सचिन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने भोजन बनाकर बाँटना शुरू किया है ।पहले दिन यहाँ पन्द्रह सौ लोगों को भोजन बाँटा गया। सूरत के कपड़ा उद्योग में काम करने वाले ज़्यादातर श्रमिक UP बिहार झारखंड छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश महाराष्ट्र आदि राज्यों के है। देश भर में फैले कोरोना रोग के कारण इन दिनों वह मुसीबत में फँस गए हैं ।क्योंकि जब उनके वेतन का समय था, उन दिनों में ही लॉकडाउन कर दिया गया ।इसके बाद से वह अपने घर से नहीं निकल पा रहे हैं ।कई श्रमिकों के बाद पास घर ख़र्च के लिए रुपया नहीं है ।वह जैसे तैसे अपना गुजरान चला रहे हैं काम धंधा बंद हो जाने के कारण वह बेरोज़गार हो गए हैं ।ऐसे में सचिन GIDC के उद्यमियों ने जिन श्रमिकों के पास वेतन नहीं है । उनके लिए यहाँ खाने की व्यवस्था नहीं है ,ऐसे श्रमिकों की मदद करना शुरू की है। पुलिस प्रशासन से मिलकर किस तरह तरह उन्हें वेतन दिया जाए इसका इंतज़ाम कर रहे हैं ।साथ ही सचिन GIDC में आज ज़रूरतमंद श्रमिकों के लिए रसोई बनायी गई ।यहाँ पर शुक्रवार को पहले दिन 15 00लोगों को भोजन बाँटा ।सचिन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के महेंद्र रामोलिया ने बताया कि आज रसोई का पहला दिन था। नवसारी के सासंद सीआर पाटिल और चौर्यासी विधानसभा क्षेत्र की विधायक झंखना पटेल भी इस अवसर पर उपस्थित रहकर इस कार्य की सराहना की । वाले दिनों में भी सचिन इंडस्ट्रियल एसोसिएशन श्रमिकों के लिए मदद कार्यकर्ता रहेगा।