सचिन के उद्यमियों का सराहनीय कार्य जरूरतमंदों को बाँटे राशनकिट

Spread the love

सूरत
कोरोना के कारण देश में फैले लॉकडाउन के बीच सचिन क्षेत्र के उद्यमी ज़रूरतमंदों के लिए भोजन की व्सयवस्था का सराहनीय कार्य कर रहे हैं ।
सचिन GIDC में अब तक उद्यमियों ने ज़रूरतमंद श्रमिकों को दोनों समय भोजन कराने और कई लोगों को राशन किट बांटकर बड़ी मदद की है ।
सचिन जीआईडीसी के मयूर गोलवाला के अलावा कई उद्यमियों ने अपने ख़र्च से राशन किट बाँटे । इसके अलावा कई उधमियों ने अपने खर्च से राशन किट बाँटने की इच्छा दर्शाई थी। ऐसे उद्यमियों को चार सौ किट बनाकर भेज दिए गए ।सचिन GIDC के आस पास के क्षेत्रों में सोमवार को दो सौ से अधिक राशनकिट बाँटी गई ।अनाज वितरण कैंप पर आज सचिन GIDC के PI तडवी निरीक्षण के लिए आए थे ।उन्होंने उद्यमियों से श्रमिकों को मदद करने और भोजन की व्यवस्था करनेका आग्रह किया ।उद्यमियों की व्यवस्था से संतुष्ट नज़र आए

उधमी मयूर गोलवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने की बात कही है, ऐसे में भोजन की व्यवस्था का काम हम तब तक करेंगे

शहर में तीन स्थान रेड ज़ोन घोषित
शहर में तीन स्थानों को रेड ज़ोन घोषित किया गया है जिसमें रांदेर, बेगमपुरा हॉस्पिटल और लोखात होस्पिटल शामिल है ।सूरत में कल कोरोना के नौ पॉजिटिव मामले एक साथ सामने आने पर प्रशासन चिंता दोगुनी हो गई है ।

कम्युनिटी टेस्ट के कारण बढ़े पॉज़िटिव मामले
शहर में मनपा ने कोरोना को फैलते रोकने के लिए कम्युनिटी टेस्टिंग शुरू की है ।इसके चलते कोरोना पॉज़िटिव की संख्या बढ़ रही है अब तक एक साथ इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव सामने नहीं आए थे ।सूरत में अब कोरोना पॉजिटिव की संख्या 40 के करीब पहुंच गई है ।इन सभी बातों को देखते हुए मनपा ने शहर में तमाम सुपर स्टोर जनरल स्टोर दुकान क्लीनिक आदि पर भी सावधानी के लिए सैनिटाइजर के निर्देश दिए हैं ।
जारी किया परिपत्र

इस सिलसिले में एक पत्र भी जारी कर दिया गया है ।सोमवार को सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं करने वाले 153 लोगों से ₹31000 और मास्क नहीं पहनने वाले पाँच लोगों से ₹25000 का दंड वसूला गया ।इसके अलावा शहर में निजी वाहनों पर प्रतिबंध है ।निजी वाहन लेकर घूमने वाले 3 लोगों से 15 सो रुपए का दंड लिया गया।