ब्रांड डेवलपमेंट और कंटेंट डिजाइनिंग में नए अभिगम के पहचान बनाने गुजरात में लोन्च हुई- साधो मीडिया

Spread the love

हमारा विश्वास है कि, एक यूनिक विजुअल आईडेंटिटी, आवाज की टोन, टैगलाइन और उमदा संदेश किसी भी ब्रांड को दर्शकों के साथ भरोसा और विश्वसनीयता बनाए रखने में मदद करती है”

सूरत (गुजरात) [भारत], 14 दिसंबर: डिजीटल युग में सिनेमेटिक क्षेत्र में भी आधुनिक अभिगम के साथ नए कोन्सेप्ट प्रस्तुत किए जा रहे है। ऐसे ही नए कोन्सेप्ट  के साथ आपकी कहानी प्रस्तुत करने (स्टोरीटेलिंग) और ब्रांड को मजबूत बनाने “साधो मीडिया” ने सूरत में अपनी जोरदार शुरुआत की है। इस कंपनी की विशेषता यह है कि, यह क्रिएटीविटी और इमोशन्स के साथ ब्रांड का डेवलपमेंट करने के बेहतरीन कोन्सेप्ट पेश करती है। कंपनी के पास खुद के एक्सपर्ट डिजाइनर, स्टोरीटेलर और कलाकार है, जो अपने उमदा अनुभव के साथ ब्रांड की एक अलग पहचान बनाने के लिए श्रेष्ठ काम करते है। कंपनी प्रेरणादायक और दर्शकों से गहराई से जुड़ने वाली कहानियों के निर्माण पर फोकस करती है।  “साधो मीडिया” कंपनी की स्थापना युवा एन्टरप्रिन्योर युग इटालिया और अमन सुखाड़िया द्वारा की गई है, जिनके पास इस क्षेत्र का अच्छा अनुभव है। वे दोनों ही इनोवेशन और कुछ अलग प्रस्तुत करने में विश्वास रखते है। वे रीयलिस्टिक डिज़ाइन्स और लोंग टर्म इम्पेक्ट खड़ी करने में मानते है। 

“साधो मीडिया” ब्रांड आईडेन्टिटी डेवलपमेंट, आर्ट डिरेक्शन, कंटेंट क्रिएशन एंड मैनेजमेंट, विजुअल केम्पेन और वेबशॉप डेवलपमेंट की सर्विस प्रदान करती है। कंपनी ने अब तक 100 से अधिक प्रोजेक्ट पूरे किए हैं और 2,500 से अधिक बेहतरीन विजुअल तैयार किए हैं। युग इटालिया और अमन सुखाड़िया का विश्वास है कि, ब्रांड डेवलपमेंट, स्टोरीटेलिंग में साधो मीडिया नए बैंचमार्क बनाएगा। क्रिएटिविटी और विज़न पर फोकस करते हुए “साधो मीडिया” ब्रांडों की अपनी युनिक पहचान बनाने में एक भरोसेमंद साथी बनेगी। 

युग इटालिया का कहना है कि, हम आदमी की जिंदगी से जुड़ी वास्तविक घटनाओं एवं अनुभवों पर फोकस करते है। साधो मीडिया में वे, विषय-वस्तु के असली मकसद को उजागर करने के साथ गहराई के साथ स्टोरीटेलिंग को एक कला के स्वरूप में पेश करने में दिलचस्पी रखते है और यही उनकी सफलता का मंत्र है। हमारा लक्ष्य है कि, हम कुछ ऐसे मिनिंगफूल कंटेंट पेश करें जो एक उमदा संदेश देते हो और वे दर्शकों के लिए हमेशा यादगार बने रहे। 

“साधो मीडिया” की सूरत ऑफिस मिनिमम स्पेस में क्रिएटीविटी के साथ डिजाइन की गई है। यहां पर कंपनी ने टीमवर्क और इनोवेटीव आईडिया के साथ काम करते हुए ब्रांडिंग और स्टोरीटेलिंग के साथ स्पेशल विज़न डेवलप किया है। कंपनी के सह-संस्थापक अमन सुखाड़िया का कहना है कि, हर ब्रांड की एक युनिक कहानी होती है। आज तीव्र प्रतिस्पर्धा के समय में ब्रांड की युनिक पहचान, कंपनी की सबसे अहम संपत्तियों में से एक है। एक यूनिक विजुअल आईडेंटिटी, आवाज की टोन, टैगलाइन और उमदा संदेश किसी भी ब्रांड को दर्शकों के साथ भरोसा और विश्वसनीयता बनाने में मदद करती है। वो चाहे फिर सिनेमेटीक प्रोडक्शन, एनीमेशन, डिजिटल सामग्री या विजुअल ब्रांडिंग के माध्यम से हो, हम पूरी सावधानी और चौकसी के साथ प्रतिभाओं को वर्कफ्रेम में सेट करते है। कहानी को हम इमोशन्स का टच देते हुए विकसित करते है, जो मानस पर एक अलग ही छाप छोड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may use these HTML tags and attributes:

<a href="" title=""> <abbr title=""> <acronym title=""> <b> <blockquote cite=""> <cite> <code> <del datetime=""> <em> <i> <q cite=""> <s> <strike> <strong>