कपडा मार्केट को सैनेटाइज करने का काम जोरों पर शुरू!

Spread the love

सूरत
प्रशासन ने कपड़ा मार्केट को कई शर्तों के साथ खोलने की आसार व्यक्त करते ही कपड़ा मार्केट में व्यापारियों ने मार्केटो को सैनिटाइज कराने का काम जोरों पर शुरू कर दिया है।रिंग रोड पर कई मार्केट में मार्केट प्रबंधन ने जल्द से जल्द करने के लिए व्यवस्था शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को शहर मुंसिपल कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने रिंग रोड पर कपड़ा मार्केट का दौरा कर मार्केट के व्यापारियों को तमाम मार्केट सेनीटाइज करने और अन्य व्यवस्था करने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने कहा कि 29 तारीख को फिर से मार्केट का दौरा कर निरीक्षण करेंगे और यदि व्यवस्था पूरी लगी तो 1 जून से मार्केट खुल सकती है।


इसके बाद कपड़ा व्यापारियों ने अपनी मार्केट को सेनेटाइज करने का प्रबंध शुरू कर दिया है।मंगलवार को सालासर गेट की अशोका टावर मार्केट को सेनेटाइज किया गया।इसके बाद बुधवार को सूरत टेक्सटाइल मार्केट को सेनेटाइज करने का काम चल रहा है। इनके अलावा अन्य कई मार्केट को सेनेटाइज करने का काम जोरों पर है।

मनपा कमिश्नर में 29 तारीख को फिर से दौरा करने की बात कही है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा मार्केट प्रबंधन दो-तीन दिनों के भीतर में सारी व्यवस्थाएं पूरी करने के लिए प्रयासरत हैं।कपड़ा मार्केट में काम करने वाले ज्यादातर अपने गांव को लौट गए हैं।ऐसे में कपड़ा मार्केट खुल जाता है तो श्रमिकों की कमी खलेगी।साथ ही दूसरे राज्यों में अभी तक बाजार नहीं खुले होने के कारण व्यापार कब तक नियमित ढंग से चलेगा यह बता पाना भी मुश्किल है।

फोस्टा के रंगनाथ शारडा ने बताया कि के मनपा कमिश्नर के दौरे के बाद तमाम मार्केट प्रबंधन के सेनेटाइजेशन सहित तमाम व्यवस्थाएं पूरी कर लेने के लिए जानकारी दी गई है। इसके बाद यदि मनपा कमिशनर को उचित लगा तो 29 तारीख के दौरे के बाद कपड़ा मार्केट खुल सकेंगे। अशोका टावर मार्केट को मंगलवार को ही सेनेटाइज कर लिया गया था।


सूरत टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारी नरेन्द्र साबू ने बताया कि सूरत टैक्सटाइल मार्केट में बीते एक सप्ताह से सैनेटाइजेशन का काम शुरू हो चुका है। संभवत: बुधवार की रात तक सैनेटाइजेशन का काम पूरा हो जाएगा।