सूरत
लॉकडाउन के कारण परेशान अभिभावकों की चिंता में और बढ़ोतरी हो गई है। स्कूलों की ओर से अब स्कूल खुलने के पहले ही अभिभावकों को नए नए शैक्षणिक वर्ष के लिए टर्म फीस और शैक्षणिक फीस भरने का नोटिस दिया जा रहा है। इसके चलते अभिभावक दुखी भी हैं और नाराज भी हैं। स्कूलों की ओर से भेजे जाने वाली यह नोटिस आने वाले दिनों में विवाद का कारण बन सकते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों कई निजी स्कूलों ने लोन के दौरान अभिभावकों की समस्या समझते हुए नए शैक्षणिक वर्ष में फीस नहीं बढ़ाने का फैसला किया था। लेकिन इसके बाद अभी स्कूल खुलने के पहले ही कई स्कूलों ने अभिभावकों को नोटिस भेजकर पिछली बाक़ी फीस, नए शैक्षणिक वर्ष में टर्म फीस और शैक्षणिक फ़ीस चुका देने को कहा है।
कुछ स्कूलों ने तो यह भी धमकी दी है कि यदि अभिभावक फीस नहीं चुकाएंगे तो उनके बच्चों को पास नहीं किया जाएगा। आपको बता दें कि मार्च महीने में जब लॉक डाउनलोड दौरान कई स्कूले अपने सालाना फीस की चौथी किस्त लेती हैं लेकिन, लॉकडाउन के कारण वह फीस भी स्कूल नहीं ले पाई थी।
इस कारण स्कूलों के लिए भी शिक्षकों का पगार करना और अन्य खर्च चलाना मुश्किल हो गया है। फिलहाल लॉकडाउन के कारण कई लोगों की नौकरी छूट गई है। कई लोग घर पर बेरोजगार बैठे हैं, व्यापार धंधे बंद हैं। ऐसे में अभिभावकों इच्छा है कि स्कूल में भी उनकी लाचारी को समझें।
उल्लेखनीय कि नानपुरा क्षेत्र के एक स्कूल ने तो 9 से 12वीं तक के छात्रों को फीस भरने के लिए अलग अलग एक मास से तीन मास के स्ट्रक्चर भी बना कर भेज दिए हैं। साथ ही बैंक का अकाउंट नंबर भी भेजा है जिससे कि स्कूल के छात्रों और अभिभावकों दोनों में ही चिंता और नाराजगी है। आने वाले दिनों में स्कूलों के इस रवैए के खिलाफ अभिभावक विरोध व्यक्त कर सकते हैं।