मंगलवार को भी कोरोना मरीज़ों के चिंताजनक आंकडे, मनपा को छूटा पसीना

Spread the love

सूरत
सूरत में सोमवार को कोरोना के नौ पॉज़िटिव मामले सामने आए थे ।इसके बाद मंगलवार को दोपहर 3 और शाम को चार पॉज़िटिव मामले मिलाकर दिनभर में सात मामले दर्ज हुए ।अभी तक सूरत में कुल पॉज़िटिव मामलों की संख्या 45 हो चुकी है।

प्रशासन और सतर्क हो गया

सूरत में कोरोना के कारण इन दिनों पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज होरही है ।इस कारण प्रशासन और सतर्क हो गया है ।बताया जा रहा है कि सूरत महानगर पालिका ने कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए और कड़े क़दम उठाने शुरू कर दिया है ।प्रशासन ने संभावित क्षेत्रों में घर घर जाकर कोरोना के लिए सैंपल लेने की शुरूआत की है।

सात लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव
जिन लोगों के नाम सामने आ रहे हैं उसमें रांदेर की रिज़वान ज़ाकिर नाइक,राणीतलाव क्षेत्र के मुहम्मद हुसैन अब्दुल करीम अलावा रुद्र पूरा के कमलेश राजीव ढुमरिया, पांडेसरा के अजित त्रिभुवन राज बंधन ,मान दरवाज़ा के निर्मला शांतिलाल राणा ,रामपुरा के मोहम्मद अमीन अंसारी और गार्डन मिल के पास के मुबारक पटेल का नाम सामने आ रहा है

शहर के कई क्षेत्रों कोरोना क्ल्स्टर घोषित
शहर के कुछ क्षेत्रों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें कोरोना क्ल्स्टर के तौर पर घोषित किया गया है। कोरोना क्लस्टर के तौर पर जिन विस्तारों को घोषित किया गया है ।उसमें वी आई पी रोड पर सूडा आवास शामिल हैं। इसे कोरोना क्ल्स्टर घोषित किया गया है। यहाँ से कोरोना के दो पॉज़िटिव केस मिले थे। इसके अलावा कोर्ट विस्तार का 70% हिस्सा कोरोना क्ल्स्टर घोषित किया गया है । लिंबायत क्षेत्र का आज़ाद चौक का हिस्सा भी क्ल्स्टर घोषित किया गया है ।

परप्रांतिय श्रमिकों की वतन जाने की माँग

वराछा के मोहन नगर के पास लूम्स और एम्ब्रॉयडरी कारख़ाने आए हैं ।यहाँ पर श्रमिकों ने सड़क पर इकट्ठा होकर प्रशासन से हमें हमारे गाँव भेज दो की माँग की ।इसी तरह से ओके रोड पर भी श्रमिक सड़क पर आ गए और गाँव जाने की व्यवस्था के लिए माँग की । पांडेसरा में बड़ी संख्या में कपडा कारख़ानों में काम करने वाले श्रमिक सड़कों पर इकट्ठा हो गए ।उन्हें क़ाबू पाने के लिए पुलिस को भारी ज़हमत उठानी पड़ी ।लसकाणा में तो 2 दिन पहले से विरोध चल रहा है ।