स्टेट जीएसटी विभाग ने बीते दिनो सूरत के दो सहित राज्य में कुल 37 तंबाकू के व्यापारियों पर छापा मारा था। जांच के दौरान कुल 1.96 करोड रुपए की टैक्सचोरी मिली।
मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान तंबाकू की बिक्री पर रोक होने के बावजूद कई लोगों ने ज्यादा कीमत लेकर तंबाकू बेचा। स्टेट जीएसटी ने आशंका के आधार पर गुजरात में 37 व्यापारियों के यहां छापा मारा। छापे में विभाग ने सबके यहां से लॉकडाउन पहले और बाद के स्टाक का विवरण लिया।
प्राथमिक जांच में सूरत के व्यापारी कमलेश एन्टर प्राइज और कंचनलाल लल्लुभाई एंड संस के यहां 40 लाख सहित तमाम व्यापारियों से 1.96 करोड रुपए की टैक्स चोरी पकडी गई। जीएसटी विभाग ने इनसे माल लेने वालों के यहाँ भी जाँच शुरू की है। आगामी दिनों में टैक्स चोरी की रक़म और बढ़ने की संभावना बताई जा रही है।
लॉकडाउन के दौरान पाँच रूपए की तंबाकू का पैकेट लोगों को पचास रूपये में ख़रीदना पड़ा था। बताया जा रहा है कि विभाग ने इन सब जानकारी के आधार पर ही कई स्थानों पर छापा मारा है। संभवत: गुजरात में लॉकडाउन के दौरान किसी विभाग का यह पहला छापा है।
अनलॉक-1 में छुटछाट के बाद तेजी से बढ़ा कोरोना, सूरतमें आज 85 केस
सूरत में कोरोना के मामले में बहुत तेजी से उछाल आया है। अनलॉक-1 में औधोगिक गतिविधियों को तेज करने के लिए सरकार ने कई शर्तो के साथ व्यापारिक इकाइया और उधोगो को खोलने की छूट देने के साथ ही कोरोना के केस में बढोतरी हो रही है।
बुधवार को सूरत में कोरोना के 85 नए मामले दर्द हुए है। इतनी बड़ीं संख्या में कोरोना के मरीजो के कारण प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। अब तक सूरत में कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1781 है। इनमें मृतकों की संख्या 76 है। डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 1168 है।
कोरोना से ठीक होने वालों का रेशियो 66.8 है। पालिका के कमिश्नर ने बताया कि सूरत के लिंबायत, कतारगाम और उधना क्षेत्र में अभी भी बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज बढ रहे हैं। एक ओर सरकार ने अनलॉक-1 में कई शर्तो के साथ व्यापारिक इकाइयों को खोलने की छूट दी है और दूसरी ओर कोरोना के केस तेजी से बढ रहे है। यह चिंता का विषय है। मनपा ने बारबार लोगों से सोशियल डिस्टेंस का पालन करने और जरूरी एहतियात बरतने को कहा है इसके बावजूद कई क्षेत्रों में लोगों की लापरवाही के कारण केस बढ रहे हैं।