सूरत
स्टेट गुड्स एंड सर्विस टैक्स डिपार्टमे्नट ने बीते दिनों राज्यभर में कइ तंबांकू के विक्रेताओं के यहां छापा मारकर ब़ड़े पैमाने पर स्टोक जब्त किया है। कुल 37 व्यापारियों के 57 स्थानो पर की कार्रवाई में विभाग रो बडे पैमाने पर टैक्सचोरी पकड़ाने की आशंका है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान सरकार की ओर से पान-मावा आदि की दुकाने बंद रखने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद कइ स्थानों पर लोगों से ज्यादा कीमत लेकर पान-मसाला आदि की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी।
विभाग को यह जानकारी मिलने के बाद आशंका के आधार पर स्टेट जीएसटी विभाग ने गुजरात में अहमदाबाद, वापी, बडौदा, सूरत, राजकोट, भावनगर, सुरेन्द्रनगर, नडियाद, भिलोड़ा और जामनगर में तंबाकू के व्यापारियों के यहां सर्च की कार्रवाई की।
जांच में तमाम के यहां स्टोक की और बिक्री की गिनती की जा रही है। सूरत में कमलेश एन्टरप्राइज और कंचनलाल लल्लुभाई एंड सन्स के यहां जांच की गई। तमाम के यहां से बड़े पैमाने पर दस्तावेज मिले है। जांच के बाद बड़ी रकम की टैक्सचोरी पकड़ाने की आशंका है।
आयकर विभाग द्वारा लोक शिकायत पखवाडे का आयोजन
आ.कर विभाग सूरत की ओर से 1 जून से 15 जून तक तक लोक शिकायत निवारण पखवाडा का आयोजन किया गया है। इस दौरान अपील इफैक्ट निपटान और रेक्टिफिकेशन के दावों संबंधित शिकायतों का शीघ्र निपटारा करना है। इस समय के दौरान सीपी ग्राम ई-निवारण तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों को प्राधान्यता दी जाएगी। करदाता इसका लाभ ले सकते हैं।
निसर्ग तूफ़ान का असर शुरू, गुजरात और महाराष्ट्र में सरकार अलर्ट
निसर्ग तूफान का असर अब शुरू होने लगा है।निसर्ग तूफान के कारण गोवा में भारी बरसात और तूफान बह रही है।हवामान विभाग के अनुसार दरिया के किनारे के क्षेत्रों में तेजी से हवा बह सकती हैं उत्तर और दक्षिण गोवा में 45 से 55 किलोमीटर के बीच हवा की रफ्तार रह सकती है।
मिली जानकारी के अनुसार गुजरात और महाराष्ट्र में निसर्ग तूफान की आशंका हवामान विभाग ने पहले से की थी।
गुजरात और महाराष्ट्र दोनों में ही 3 जून से तूफान आने की आशंका है महाराष्ट्र, गुजरात, दमन, दीव और नागरा हवेली में घोषित किया गया है।मछुआरों को मछुआरों को दरिया के किनारे नहीं जाने की चेतावनी दी गई हैं।प्रशासन पहले से ही अलर्ट हो गया है।कई लोगों को निचले क्षेत्रों से स्थानांतरण ले जाया गया हैं।
बताया जा रहा है कि फिलहाल तूफान मुंबई और पालघर के करीब पहुंच रहा है।अभी वह मुंबई से 400 किलोमीटर की दूरी पर है।मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में अरब सागर में दबाव तूफान बन सकता है। गुजरात में तूफान की आशंका को लेकर सूरत, भरूच, नवसारी, बडौदा सौराष्ट्र के भावनगर अमरेली जिला में एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है।