साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) की कोर कमेटी की बैठक गुरुवार को कोहिनूर हाउस कार्यालय में की गई । बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शहर के रिंग रोड स्थित शिव शक्ति मार्केट में लगी भीषण आग से हुए नुकसान को लेकर गहरा दुख प्रकट किया। पदाधिकारियों ने कहा कि संकट की इस घड़ी में एसोसिएशन पूरी तरह से शिव शक्ति मार्केट के व्यापारियों के साथ खड़ा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में एसोसिएशन शिव शक्ति मार्केट के व्यापारियों को हर संभव मदद करेगा। संगठन के डायरेक्टर्स ने यह भी कहा इन घटनाओं को देखते हुए मार्केट के व्यापारी अपनी दुकान, स्टॉक, फर्नीचर और प्रॉपर्टी का जरूर बीमा कराये। शिवशक्ति मार्केट के व्यापारियों के इश्योरेंस क्लेम संबंधित यदि किसी भी व्यापारी को सहयोग की आवश्यकता हो तो एसजीटीटीए सहयोग के लिए तैयार है l एसजीटीटीए शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट से व्यापार करने वाले सभी एजेंट, आढ़तियों एवं बाहर के सभी व्यापारियों से विनम्र अपील करती है कि शिवशक्ति मार्केट के सप्लायर्स का जो भी पेमेंट बाकी है वो शीघ्र अति शीघ्र भेज कर सहायता करने की कृपा करें l
एसोसिएशन सदस्यों ने यह भी अपील की कि इस मुश्किल की घड़ी में किसी तरह की अफवाह या आरोप प्रत्यारोप से बचते हुए शिव शक्ति मार्केट के व्यापारियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास करे, ताकि संकट के इस दौड़ से वे यथाशीघ्र बाहर निकल सके। बैठक में महामंत्री सचिन अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील मित्तल, कोषाध्यक्ष संतोष मखारिया, संयुक्त सचिव मोहन कुमार अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।