शिवशक्ति मार्केट के व्यापारियों के लिए रिलीफ फंड की घोषणा

Spread the love

फेडरेशन ऑफ़ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशनस (फोस्टा) ने शिव शक्ति मार्केट में आगजनी से प्रभावित व्यापारियों की सहायता के लिए "शिव शक्ति मार्केट रिलीफ फंड" की घोषणा की। इस फंड का उद्देश्य उन व्यापारियों को वित्तीय मदद प्रदान करना है| फोस्टा सभी विवर्स, एम्ब्रॉयडरी व्यापारियों, यार्न व्यवसायियों, मिल मालिकों, डिजिटल प्रिंट व्यापारियों, एजेंटों, आढ़तियों और बाहरी मंडी के व्यापारियों से इस राहत कार्य में सहयोग देने की अपील की। फोस्टा ने कहा की वर्षों से सूरत के व्यापार का हिस्सा रहे सभी व्यावसायिक समुदायों को इस कठिन समय में एकजुट होकर सहायता करनी होगी।

फोस्टा के डायरेक्टर एवं व्यक्तिगतरूप से रूपये 11 लाख "शिव शक्ति मार्केट रिलीफ फंड" में देने की घोषणा की है| कोर्पोरेटर दिनेश राजपुरोहित ने 1 लाख "शिव शक्ति मार्केट रिलीफ फंड" में देने की घोषणा की ।शिवशक्ति मार्केट रिलीफ फंड (MISS CALL NO: 07941055789) मिस्ड कॉल देने पर, SMS के माध्यम से रिलीफ फंड के बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी मिलेगी।

कम से कम ₹5000 या उससे अधिक की राशि सीधे बैंक खाते में जमा की जा सकती है।फंड की पारदर्शिता और प्रबंधनफंड की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए 11 सदस्यों की एक समिति गठित की गई है इसमें 4 व्यापारी शिव शक्ति मार्केट से होंगे। शेष सदस्य अन्य टेक्सटाइल ओर्गेनाईजेशन और फोस्टा से जुड़े सेवाभावी व्यापारी एवं सामाजिक अग्रणी होंगे।यह समिति यह सुनिश्चित करेगी कि संपूर्ण दान राशि सही और जरूरतमंद व्यापारियों तक पहुंचे।व्यापारी संगठनों से अपीलफोस्टा सभी व्यापारी संगठनों से इस राहत कार्य में सहयोग करने की अपील करता है। यह केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि हमारे व्यापारिक समुदाय की एकता और सहयोग की मिसाल होगी।