शिवरात्रि का व्रत देता है अद्भुत फल पालें यह नियम आज से!

Spread the love


प्रत्येक मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाला शिवरात्रि पर्व आज ही है । हर शिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक एवं बिल्व पत्र से भगवान शिव का पूजन मनुष्य को धर्म अर्थ काम मोक्ष की प्राप्ति कराता है।

भगवान शिव शंकर को औढर दानी कहा जाता है ।शिवरात्रि भगवान शिव की विशेष प्रसन्नता का दिन है ,आज के दिन का पूजन भगवान को विशेष प्रसन्नता प्रदान करता है और वह भक्तों पर विशेष कृपा करते हैं ।
जो भक्त भगवान शिव का रुद्राभिषेक आदि पूजन न कर पाएं वह आरती एवं पूजन अवश्य करें यह भी भगवान शिव को परम प्रसन्नता प्रदान करेगा ।

आज है स्थाई जय योग जरूर कर ले यह काम
आज दोपहर 11:02 से 2:52 तक स्थाई जय योग है यह योग मुकदमें या आवेदन पत्र आदि के कार्य प्रारंभ करने के लिए अत्यंत लाभकर है अतः आज के दिन मुकदमे से संबंधित कोई विशेष काम अगर हो तो उसे अवश्य निपटा लें।
किसी विशेष काम के लिए यदि आप फार्म भरने के इच्छुक हैं तो आज का दिन आपके लिए विशेष शुभ होगा आज के दिन जय योग के समय अवश्य फॉर्म भरकर सबमिट कर दें ।

यमघंट योग विवरण
यमघंट योग प्रातः 10:31 के पश्चात लग रहा है अतः 10:31 के पश्चात शुभ कार्य की शुरुआत ना करें यदि करना है तो इसके पूर्व भी शुभ कार्य संपन्न कर लें ।

त्रयोदशी तिथि 11:02 पर समाप्त हो रही है अतः पितरों के लिए किया जाने वाला चतुर्दशी श्राद्ध आज संपादित किया जा सकता है ।

19 जून का 19 जून सन 2020 दिन शुक्रवार का पंचांग विवरण ।
सौर पंचांग अनुसार मास जेष्ठ कृष्ण पक्ष
चंद्र पंचांग अनुसार मास आषाढ़ कृष्ण पक्ष
तिथि मुंबई के पंचांग अनुसार त्रयोदशी 11:02 तक तदुपरांत चतुर्दशी ।
तिथि काशी के पंचांग अनुसार प्रातः 10:19 तक त्रयोदशी तदुपरांत चतुर्दशी ।
स्थानीय सूर्योदय 6:40 48 सेकंड पर
स्थानीय सूर्यास्त 19:00 बज के 18 मिनट 1 सेकेंड पर
काशी का सूर्योदय 5:13 पर
काशी का सूर्यास्त 6:47 पर
स्थानीय पंचांग अनुसार प्रातः 5:30 की ग्रह स्थिति।
सूर्य मिथुन में
चंद्र वृक्ष में
मंगल मीन में
बुध मिथुन में वक्री
बृहस्पति मकर में वक्री
नेपच्यून कुंभ में
शुक्र वृष में वक्री
शनि मकर में वक्री
राहु मिथुन में वक्री
केतु धनु में वक्री

पंडित शरद चंद्र मिश्र
एम ए संस्कृत साहित्य।
ज्योतिष एवं कर्मकांड विशारद ।
फोन नंबर 92724 45900