श्री रंगीला श्याम सेवा समिति सूरत की ओर से 200 डॉक्टर के भोजन की व्यवस्था

Spread the love

भारत सहित पूरा विश्व इन दिनों कोरोना की महामारी से जूझ रहा है। लॉकडाउन के कारण लाखों लोग बेरोज़गार हो गए है। हर जगह चिंता का माहौल है। संक्रमण से फैलने वाले रोग से बचने के लिए लोगों को सोशल डिस्टैंस बनाए रखने की अपील की जा रही वहीं डॉक्टर और नर्स बिना किसी स्वार्थ के सब डॉक्टर और उनकी टीम मरीज़ों की सेवा कर रहे हैं। कोरोना के कारण इन दिनों यूनिवर्सिटी रोड पर क्वारन्टाइन होम बनाया गया है। उसमें डॉक्टर की टीम तैनात की गई है!
उनके लिए श्री रंगीला श्याम सेवा समिति सूरत की ओरसे SMC द्वारा अस्थाई बनाए गए कोरोटाइन स्थल यूनिवर्सिटी में कार्यरत 200 डॉक्टर एंड नर्सेज का 20 दिवस तक सुबह व शाम का खाना समिति द्वारा देने का तय हुआ है l
उल्लेखनीय है कि समिति की ओर से हमेंशा स समाजसेवा के लिए बड़े कदम उठाए गए हैं।कोरोना के समय में समिति की ओर से किया गया यह कदम सराहनीय है।