श्री १००८पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर भटार ने दिया दो लाख रूपए का दान

Spread the love

श्री १००८पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर भट्टार रोड की और से कोई भुखा नहीं सोये इस हेतु हमारे लोक लाडीले सांसद CR.patil भाई साहब को पुज्य गुरुदेव सुधासागर जी महाराज के आशीर्वाद से राशन कीट हेतु १ लाख रूपए एवं प्रधानमंत्री राहत कोष में १ लाख का चैक दिया गया।
देश इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में देश के लिए मदद करना गर्व के समान है।श्री १००८पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर भट्टार रोड की ओर से कोरोना के संकट के समय में कोई जरूरतमंद भूखा नहीं रह जाए और कोरोना से लड़ने के लिए सरकार की मदद हेतु यह भगीरथ काम किया गया है। सूरत सहित देश के हर कोने से सामाजिक और आर्थिक संस्थाएँ मदद के लिए आगे बढ़ रही हैं। कहते हैं कि बूँद बूँद से घड़ा भरता हैं ऐसे मे छोटी छोटी मदद बड़ा काम कर सकती हैं