सुरत मर्कन्टाईल ऐसोसिएशन व्यापारियों को जोड़ने के लिए चलाएगा डोर टु डोर कैम्पेन

Spread the love


सूरत मर्कन्टाइल एसोसिएशन(एसएमए) की ओर से व्यापारियों को अपने साथ जोड़कर आगे की दिशा में ले जाने का प्रयास जारी है। एसएमए में व्हाट्एप ग्रुपों से हजारों व्यापारी जुडे है, जो व्यापारी अभी तक नही जुड पाये हैं उन सभी को संस्था से जोडकर ,उनको व्यापारिक लाभ व सेवा की जानकारी देने का एक प्रयास सोमवार से सभी व्यापारियों को मिले़,इसके लिए एसएमए के सदस्य सभी व्यापारियों की दुकान दुकान जाकर उन्हें मेम्बर बनायेगें व दुकान  पर एसएमए का स्टीकर लगायेगें।


सूरत मर्कन्टाइल ऐसोसिएशन की व्यापारी समस्या समाधान मिटिंग कोरोना महामारी तथा लॉकडाउन व राजकीय तथा प्रशासनिक गाइडलाइन के अनुसार  रविवार दिनांक 20/06/2021 को 09/30 बजे सबेरे मनभरी फार्म हाउस के प्रांगण में प्रमुख नरेन्द्र साबू  के नेतृत्व में तथा कोर कमेटी व वर्किंग कमेटी के पंच पैनल के सदस्यों की उपस्थिति में  शुरु की गयीं हैं। कोर कमेटी तथा पंच पैनल के उपस्थित सदस्यों में आत्माराम बाजारी,राजीव उमर, अशोक बाजारी,  राजकुमार चिरानिया, संजय अग्रवाल,मनोज अग्रवाल, केवल असीजा,मुकेश अग्रवाल,अरविन्द जैन,दिपक ,दुर्गेश टिबडेवाल एवं हेमन्त गोयल रहें ।

प्रमुख नरेन्द्र साबू ने स्वागत उदबोधन के बाद आज के व्यापारिक परिस्थितियों पर हालात की समीक्षा की। आज की व्यापारी समस्या समाधान मिटिंग में 38 व्यापारियो की 105समस्याओं को सुना गया है।जिसमें से 8मामलो का निवारण  पंच पैनल के सदस्यों ने हाथों हाथ अपनी कुशलता से व्यापारिक रीति-नीति से निवारण कर दिया है तथा कुछ मामलें की लीगल एडवाइजर रीना  सोलंकी जी को कानुनी कार्यवाही के लिये ट्रांसफर कर दिये है