सोशल डिस्टेंस नहीं रखने का अपराध सबसे पहले सूरतीओ के नाम!!

Spread the love

एपेडेमिक डीसिज एक्ट के तहत मनपा नें 24700 रूपए वसूले
सूरत
सूरत में बढ़ रहे हैं और कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रशासन गंभीर हो गया है।रविवार को कोरोना के तीन पॉज़िटिव मामले सामने आए थे। इसके बाद सोमवार को भी कोरोना के तीन पॉज़िटिव मामले सामने आए।अब तक सूरत में कुल 17 पॉज़िटिव मामले आ चुके हैं |लगातार दो दिन से कोरोना पॉज़िटिव के तीन-तीन मामले सामने आते ही प्रशासन की नींद उड़ गई है ।प्रशासन ने अब और कड़े क़दम उठाना शुरू कर दिए हैं।


सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर ने साफ़ कर दिया कि अब कोरोना के केस जिस तरह बड़ी संख्या में आ रहे हैं वह शहर के लिए चिंताजनक है।इसे रोकने के लिए सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन के नियमों का पालन अनिवार्य तौर पर करना पड़ेगा।
मास्क नहीं पहनने वालों के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी।उन्होने यह बताया कि सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वाले 247 लोगों से एपेडेमिक डीसिज एक्ट के तहत 100 रुपये के हिसाब से आज 24 हज़ार 700 रुपये वसूल किए गए | सोश्यल डिस्टैंस नही पालने पर दंड का मामला देशभर में सूरत में पहली बार बना है।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सोमवार की शाम तक कुल 213 मामलों की कोरोना जॉच की गई थी। जिसमें कि 17 मामले पॉज़िटिव आए पाँच का रिपोर्ट पेंडिंग है। और बाक़ीके रिपोर्ट नेगेटिव है ।सूरत में आज जिन तीन लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया है। उसमें से दो रांदेर के हैं और एक बेगमपूरा क्षेत्र की महिला है। सूरत महानगर पालिका की ओर से अब तक लगभग 1400 लोगों को क्वारन्चाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।इसके अलावा प्रशासन ने लॉकडाउन के दौरान नियम का उल्लंघन कर बेवजह घूम रहे कई लोगों की गाड़ियाँ जमाकर कार्रवाई शुरू की है।