सूरत टैक्सटाइल मार्केट क्षेत्र की अजंता शोपिंग सेन्टर में कोरोना संक्रमण का एक केस सामने आने के बाद मनपा प्रशासन ने अजंता शोपिंग सेन्टर की 27 दुकानें बंद कर दी है। कोरोना के केस जिस तरह तेजी से बढ रहे हैं उसे देखते हुए मनपा ने कार्यवाही तेज कर दी है। मनपा ने जो लोग मास्क नहीं पहन रहे थे या सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं कर रहे थे ऐसे लोगों के खिलाफ कार्यावाही भी शुरू की है।
शहरभर में खाने पीने की दुकान, पान मावा के गल्ले, करियाणा की दुकान, दूध की डेरी तथा शाकभाजी की दुकानों पर मोनिटरिंग करने के लिए मनपा की ओर से टीम बनाई है। यह टीम जो लोग नियमों का पालन नहीं करते उनसे दंड वसूल रही है। इसके अंतर्गत अधिकारियों ने मास्क नहीं पहनने वालों तथा गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों से 114500 रूपए का दंड वसूल किया।
इसके अलावा टाउन प्लानिंग विभाग तथा स्लम अपग्रेडेशन विभाग की ओर से रिंगरोड पर कॉमर्शियल बिल्डिंग में कार्यवाही की गई और 82400 रुपए वसूला गया। इसके अलावा आकरणी विभाग ने 8000 रुपए दंड वसूल किया। महानगर पालिका ने कुल 204900 रुपए वसूल किए।
कोरोना से मनपा के सेनेटरी कर्मचारी की मौत
सूरत महानगर पालिका के रक्तपित्त विभाग में काम करने वाले सेनेटरी सब इंस्पेक्टर की कोरोना के कारण आज मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत महानगरपालिका के सेनेटरी सब इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत गिरीश भादरका कि रविवार को दाखिल किया गया था। उपचार के दौरान स्मीमेर हॉस्पिटल में मौत हो गई।बताया जा रहा है कि रविवार को उन्हें सांस में तकलीफ के कारण हॉस्पिटल में दाखिल किया गया था।
उपचार के दौरान उनकी सवेरे मौत हो गई। उनकी मौत के बाद लोगों में ऐसी चर्चा है कि कोरोना की उपचार के लिए आवश्यक इंजेक्शन की जरूरत थी लेकिन वह नहीं मिलने के कारण उनकी मौत हो गई। हालाँकि इस बात के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि उनकी घटना मौत के बाद मनपा में काम करने वाले सभी कर्मचारियों में भय का माहौल है।
क्योंकि मनपा के कर्मचारी अपनी जान की बाजी लगाकर इन दिनों शहर भर में कोरोना के फ़्रंट लाइन वॉरियर्स के तौर पर काम कर रहे हैं। वह ऐसे सभी जगह जा रहे हैं जहां की कोरोना का संक्रमण है। इसके बावजूद मनपा के कर्मचारी पूरी जिम्मेदारी से अपना काम निभा रहे हैं।
उपचार के दौरान हॉस्पिटल में आज मनपा के सेनेटरी सब इंस्पेक्टर की मौत ने मनपा कर्मचारियों का हौसला हिला कर रख दिया है। सूरत में रोज बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज दर्ज हो रहे हैं। प्रतिदिन लगभग 200 के करीब मरीज आ रहे हैं।
अब तक सूरत में कोरोना के कारण ढाई सौ से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। मनपा प्रशासन अपनी ओर से हर संभव प्रयास कर रहा है। इसके बावजूद सूरत में कोरोना के लगातार बढ़ते केस में स्थानीय प्रशासन के साथ ही राज्य प्रशासन की नींद उड़ा दी है।