कपड़ा बाजार में कोरोना के बढते केसो के कारण मनपा प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। कपड़ा मार्केट में जिस तरह तेजी से केस बढ रहे हैं।
उसे देखते हुए प्रशासन ने आज रिंग रोड, के कुछ टेक्सटाइल मार्केट जैसे सूरत टेक्सटाइल मार्केट, मिलेनियम मार्केट, रघुकुल मार्केट, जे जे मार्केट के अलावा अन्य कई मार्केट सील कर दिए। हालाकि व्यापारी संगठन साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सांसद के साथ मिलकर नियमों के अनुसार मार्केट शुरू करवाया।
साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिसएश ने जारी की प्रेस विज्ञप्ती में बताया है कि सूरत टेक्सटाइल मार्केट, मिलेनियम मार्केट, रघुकुल मार्केट, जे जे मार्केट के अलावा अन्य कई मार्केट सील कर दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया एवं महासचिव सुनील कुमार जैन ने तत्काल सांसद सी.आर. पाटिल से संपर्क कर स्थिति से अवगत कराया और हस्तक्षेप की मांग की।
सांसद ने तुरंत ही एक मीटिंग का आयोजन किया। इसमें विधायक हर्ष संघवी, संगीता पाटिल, झँखना पटेल, विवेक पटेल के साथ साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन से सांवर प्रसाद बुधिया और श्री सुनील कुमार जैन शामिल हुए।
सांसद ने मीटिंग के दौरान ही मुख्यमंत्री विजय रुपाणी जी संपर्क कर उनसे इस मसले में हस्तक्षेप करने को कहा। सांसद ने मुख्यमंत्री कार्यालय से सूरत कॉर्पोरेशन द्वारा जारी मार्केट सील की प्रक्रिया को रद्द कर नया दिशा निर्देश जारी करने के का आदेश दिलवाया। जिसमें एक एक या दो दो कोरोना केस हो तो या तो उस दुकान को या रो या ब्लॉक को सील किया जाए ना कि पूरे मार्केट को किया जाए।
इस पूरी प्रक्रिया के परिणाम स्वरूप मार्केट पुनः पूर्ण रूप से चालू हो गया है. साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन सभी टेक्सटाइल व्यापरियों की ओर से सांसद पाटिल और उनके सभी सभी सहयोगियों का इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
जिस मार्केट की शाप में केस आएगा उस मार्केट की पूरी लाइन (row) को बंद किया जाएगा–फोस्टा
सूरत महानगर पालिका द्वारा जिन मार्केटों में covid 19 के एक या एक से अधिक केस आने पर मार्केट सील करने का नोटिफ़िकेशन निकला था । उस संदर्भ में सूरत सांसद सी आर पाटिल साहेब एवं fostta प्रतिनिधिमंडल ने SMC कमीशनर बंछानिधि पाणि जी से बात कर तय किया है की जिस मार्केट की शाप में केस आएगा उस मार्केट की पूरी लाइन (row) को बंद किया जाएगा ।