सूरत
सूरत महानगरपालिका की ओर से बार बार कतारगाम और वराछा क्षेत्र में हीरा श्रमिकों और कारखाना संचालकों को सोशल डिस्टैंस का पालन करने को कहा जा रहा था। इसके बाद भी नियमों का उल्लंघन होने पर पालिका ने आज सात कारखाने बंद करा दिए।
दो दिन पहले भी पालिका और महिधरपुरा हीरा बाजार में हीरा के कुछ ब्रोकर्स से इस बारे में बबाल हो गई थी। इसके बाद भी यहां हीरा ब्राकर्स खुले में ही हीरे बेचते हैं।
कतारगाम जोन के शिवम, एसआरके,धर्मानंदन, रिंकल, जेबी ब्रदर्स के कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है।
इन सभी कंपनियों के 384 कर्मचारियों को क्वारंटाइन कर दिया गया। शिवम ज्वेलर्स के तीसरी मंजिल पर आए एक डिपार्टमेंट को सील कर 20 कर्मचारियों, को एसआरके कंपनी को बंद कर था 80 कर्मचारी, रिंगल इंपैक्स को पांचवा मंजिला पूरा बंद कर दिया गया है और 50 कर्मचारियों को क्वारंटाइन किया गया है।