सूरत में तेजी से बढ रहे कोरोना के मरीजो की संख्या के देखते हुए प्रशासन ने शहरीजनो से सावधान रहने की अपील की है। मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने लोगो से अपील करते हुए कहा है कि यदि जरूरत नहीं हो तो वह बाहर नहीं निकले।
कमिश्नर ने सर्दी, खांसी और बुखार बाले लोगो से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी को सर्दी, खांसी या बुखार हो तो उन्हें अन्य लोगो से दूर रहना चाहिए। कमिश्नर ने बताया कि बीते दिनो में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण वाले लोगो के कारण अन्य लोगों को बुखार हो गया। जिन लोगो को यह लक्ष्ण है वह भी जाने अनजाने अपने परीचितो से के साथ भोजन कर रहे हैं और साथ मे रहते हैं ऐसे लोगो के कारण भी संक्रमण फैल रहा है। इसलिए इन लोगो से विशेष अपील की है।
सूरत में कई क्षेत्रो में संक्रमण तेजी से बढ रहा है। जैसे कि वराछा, सरथाणा, पूणा, पूणा गाम, योगीचौक, कारगील चौक, बॉम्बे मार्केट, सिंगणपोर, अमरोली, छापरा, भाठा. डभोली. पाल, अडाजण. पालनपोर, सलाबतपुरा, भाग, चौक बाजार, सोनी फलिया, सैयदपुरा, गोपीपुरा, नानपुरा, डिंडोली, उधना, पांडेसरा, भटार और अन्य क्षेत्रों में तेजी से कोरोना फैल रहा है। इन क्षेत्र के लोग घरो में ही रहे वह उनके लिए हितावह है।
इसके अलावा कल मनपा कमिश्नर ने मालिक तथा सोसायटी के प्रमुखो से पल्स ऑक्सिमीटर रखने का आग्रह किया ताकि यदि किसी को आवश्यकता पड़े तो तुरंत ही उसकी ऑक्सीजन लेवल
जाना जा सके और उसका उपचार किया जा सके। मनपा कमिश्नर ने बताया कि जिन लोगों को ऑक्सीजन लेवल 95 के उपर है उनके लिए कोइसमस्या नहीं है लेकिन जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 या उससे कम है।
उनको तुरंत ही सिविल होस्पिटल, स्मीमेर या निजी अस्पताल में दाखिल हो जानाचाहिए। कमिश्नर ने कहा कि बीते दिनो में कई लोगों को स्वास्थ्य केन्द्रो से होस्पिटल में भेजा गया लेकिन वह नहीं आए लेकिन उनकी मौत हो गई।
जिन लोगो के पास पल्स ऑक्सीमीटर नहीं है वह धन्वंतरी रथ, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या सिविल और स्मीमेर जाकर नाप सकते हैं।कमिश्नर ने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर का उपयोग करने से पहले उसे सेनेटाइज कर लेना चाहिए। इसके अलावा कमिश्नर ने बताया कि पल्सऑक्सीमीटर के अलावा ऑक्सीजन कन्सेट्रेटर नामका मशीन भी अंदाजन 55 हजार रुपए का आता है, जो कि वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा कोनिर्धारित कर हमें देता है। आवश्यकता हो तो लोग वह भी ले सकते हैं।
मनपा कमिश्नर ने गोडादरा, पूणा, पूणा सीमाडा, पूणागाम, सरथाणा से पाल, अडाजण, पालनपुर पाटिया, पीपलोद, उमरा ओनजीसी नगर के लोगों सेकोरोना इस परिस्थिति में आवश्यक नही हो तो घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की थी