सूरत
सूरत के कपड़ा बाजार के खुलने के तीन दिन बाद भी बाजार में रौनक नहीं दिख रही। कपड़ा व्यापारियों का कहना है कि बडी संख्या में व्यापारी और श्रमिक अपने गांव लौट गए हैं इनकी कमी के कारण बाजार में कोई चहल पहल नहीं दिख रही। इस सिलसिले में फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के सदस्य गुरूवार को मनपा कमिश्नर से मिले और गुहार लगाई।
फोस्टा के सदस्यों का कहना था कि अन्य अपने गांव लौट गए व्यापारियों और श्रमिकों की कमी के कारण मार्केट में कामकाज जोर नहीं पकड़ रहा। व्यापारी कुछ ही घंटों में दुकानें बंद कर लौट जाते हैं। इसका कारण बताते हुए फोस्टा के सदस्यों ने कहा कि अभी भी भी पचास प्रतिशत से अधिक व्यापारी और श्रमिक गांव चले गए हैं जो कि लौटकर नहीं आए।
उन्हें डर है कि वापिस जाने पर क्वारेन्टाइन कर दिया जाएगा। इसलिए वह नही आ रहे। इसिलए फोस्टा ने क्वारेन्टाइन के सिलसिले में कोई नई व्यवस्था की बात कही। इस पर मनपा कमिश्नर ने सुरक्षा कारणो का हवाला देते हुए यह संभव नहीं ऐसा कहा।
फोस्टा के रंगनाथ शारडा ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि जो व्यापारी अन्य राज्यों मे लौट गए हैं उन्हें लगता है कि शायद सरकार कोई नई गाइडलाइन जारी करे और क्वारेन्टाइन का मामला निकल जाएगा इसलिए वह थोड़ा और रूक गए हैं। इसके अलवां उन्होने मेयर से भी मुलाकात की और मार्केट का वर्तमान समय आठ से चार बजे से बदलकर नौ बजे से शाम सात बजे का करने का आग्रह किया।
———–