कपड़ा बाजार: मनपा ने जारी की गाइड लाइन, जानिए क्या है?

Spread the love

कपड़ा मार्केट में बीते तीन चार दिन से चल रहे असमंजस पर सोमवार शाम को पटाक्षेप आ गया। मनपा की गाइड लाइन के अनुसार जिस पैसेज में किसी दुकानदार या श्रमिक को कोरोना पॉजिटिव आता है वह पूरा पैसेज या फ्लोर सात दिन तक बंद कर दिया जाएगा। सात दिन के बाद मनपा की टीम फिर से जाँच के बाद निर्णय लेगी।

यह नियम आज से अर्थात की मंगलवार से लागू हो जाएगा। कपड़ा मार्केट में बढ़ रहे कोरोना के केस को लेकर मनपा प्रशासन बीते 4 दिन से सक्रियता से काम कर रहा है। आखिर अंत में मनपा प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि यदि किसी भी मार्केट में किसी दुकानदार या दुकान में काम करने वाले श्रमिक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आता है तो वह पूरा फ्लोर या पैसेज अथवा गली इन तीनों में से जो भी लागू पड़ता है।

वह बंद कर दिया जाएगा इसके पहले तीन-चार दिन से मनपा प्रशासन व्यापारियों और सांसद तथा विधायकों के बीच मीटिंग का दौर जारी रहा।


सोमवार की दोपहर को मनपा प्रशासन की ओर से रिंग रोड पर जेजे एसी,सूरत टेक्सटाइल मार्केट मिलेनियम मार्केट सहित चार मार्केट बंद कर दिया गया था। इसके बाद व्यापारियों ने सांसद के हस्तक्षेप से मार्केट खुलवाया था। अंत में मनपा प्रशासन ने देर शाम गाइडलाइन जारी करते हुए यह तय किया कि दुकान में कोरोना पॉजिटिव पाया जाएगा। वह पूरा पेज बंद कर दिया जाएगा।

इसके पहले मनपा प्रशासन पूरा मार्केट सील करने के बात कर रहा था लेकिन व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन ने उनकी बात मानी।सूरत में अनलॉक के बाद व्यापार धंधा शुरू हो गया लेकिन कोरोना भी तेजी से बढ़ रहा है।इसके चलते हीरा उद्योग पहले से ही बंद कर दिया गया था।

हालाकि अब हीरा उद्योग में तीनों हीरा बाजार 10 जुलाई से और हीरा कारखाना 14 जुलाई से शुरू करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही कपड़ा बाजार में भी नए नियम मंगलवार से लागू हो जाएंगे। कपड़ा व्यापारियों को पहले से ही नियमों की सूची दे रखी है।

व्यापारियों को इन नियमों का पालन करना पड़ेगा। फिलहाल बाजार में सिर्फ हैं काम कर रहे हैं। इसके बावजूद रहे हैं जो कि प्रशासन के लिए चिंता का कारण बन चुका है। आने वाले दिनों में जैसे-जैसे लौटेंगे वैसे वैसे सावधानियां बरतनी पड़ेगी। फिलहाल व्यापारियों ने को सारे नियमों का पालन करने का है।