सूरत
एक और सूरत प्रशासन और राज्य प्रशासन विदेश से आए नागरिकों को होम क्वॉरेंटाइन में रहने की सलाह दे रहा है ,और लोगों को भी उनसे सोशल डिस्टैंस रखने की अपील कर रहा है ताकि कोरोना का संक्रमण न फैल सके ऐसे में विदेश से आए 42 नागरिक बताए गए पता पर नहीं मिलने के कारण स्वास्थ्य विभाग की नींद हराम हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे 42 लोगों की सूची बनाई है और लोगों से अपील की है कि यदि उनकी जानकारी हो तो प्रशासन को दें ।
मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने 42 लोगों की सूची घोषित की है ।बताया जा रहा है कि बीते दिनों में यह सभी विदेश से आए थे, और उन्होंने सूरत में रहते होने का अपना पता लिखायाथा ।यह सभी इन दिनों अपने पता पर उपस्थित नहीं है ।स्वास्थ्य विभाग को भय है कि यदि इनमें से किसी को संक्रमण हुआ तो इनके कारण अन्य को भी संक्रमण हो सकता है ।इसलिए विभाग आकाश पाताल कर इनको ढूंढने के प्रयास में जुट गया है ।
उल्लेखनीय है कि सूरत महानगर पालिका ने 15 फरवरी के बाद विदेश से आए 235 लोगों की सूची घोषित की थी ।इनमें से कई लोगों को ढूंढ लिया गया है ।
जबकि सूरत जिले के 42 लोगों ने डिक्लेरेशन दिए होने के बावजूद नहीं मिल रहे हैं ।आरोग्य विभाग चाहता है कि यदि वह मिल जाए तो उनकी जांच की जाए और यदि लक्षण मिले तो, उनके उपचार और अन्य लोगों को क्वारेन्टाइन में रहने की व्यवस्था की जाए ।सूरत महानगर पालिका की ओर से विदेश से आए तमाम लोगों को क्वॉरेंटाइन में रहने की सूचना दी गई है ।यदि वह घर के बाहर निकलते हैं तो ₹25000 तक के दंड का प्रावधान किया गया है।