कोरोना से लड़ने के लिए मनपा का मास्टर स्ट्रोक ! शायद घटेगा कोरोना

Spread the love

सूरत
शहर में जिस तरह से कोरोना संक्रमण फैल रहा है उससे प्रशासन सावधान हो गया है। प्रशासन ने अपनी ओर से तैयारियां करनी शुरू कर दी है। शहर के अलग-अलग जोन में विभिन्न इमारतों को कोविड केयर और कोविड हैल्थ सेंटरों में तब्दील किया गया है। रोग की गंभीरता को देखते हुए मनपा ने मरीज़ों के लिए तीन व्यवस्था बनाई है। जिसमें शहर में कई स्थानो पर कोविड केयर और कोविड हैल्थ बनाया गया है।

क्या है कोविड केयर और कोविड हैल्थ सेन्टर
मनपा की जाँच के दौरान जिन लोगों को माइल्ड तकलीफ़ दिखेगी उनके लिए कई क्षेत्रों में कोविड केयर बनाया गया है, जबकि जिन लोगों को ज़्यादा तकलीफ़ होगी उन्हें कोविड हैल्थ सेन्टर में उपचार किया जाएगा।
कहाँ पर उपलब्ध है सेवाएँ
——अडाजण में परशुराम गार्डन के समीप बने विमन्स हॉस्टल और गेलेक्स सर्कल के पास विक्टोरिया होटल को कोविड केयर सेंटर बनाया ——-पाल हैल्थ सेंटर अब कोविड हैल्थ सेंटर के रूप में काम करेगा।
——आठवां जोन में गांधी कॉलेज के हॉस्टल को कोविड केयर सेंटर और अलथाण हेल्थ सेंटर को कोविड हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा।
——साउथ जोन में जिला पंचायत ट्रेनिंग सेंटर को कोविड केयर सेंटर|
——बमरोली हेल्थ सेंटर अब कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में कार्य करेगा|
——लिंबायत जोन में कुमार छात्रालय भटेना कोविड केयर सेंटर|
——भाटेना अर्बन हेल्थ सेंटर कोविड हेल्थ सेंटर के तौर पर तैयार होगा।
——वराछा ए में जेबी होटल कोविड केयर सेंटर व मगोब हैल्थ सेंटर को कोविड हैल्थ सेंटर बनाया जाएगा।
——-वराछा बी में सुमन सहकारी आवास को कोविड केयर सेंटर और पूणा अर्बन हेल्थ सेंटर को कोविड हेल्थ सेंटर बनाया जाएगा।
——-सेंट्रल जोन में सिफल इंटरनेशल होटल को कोविड केयर सेंटर और क्षेत्रपाल अर्बन हैल्थ सेंटर को कोविड हैल्थ सेंटर बनाने का निर्णय किया गया।
——-नॉर्थ जोन में सुमन निसर्ग आवास बिल्डिंग को कोविड केयर सेंटर और कतारगाम अर्बन हेल्थ सेंटर को कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा।
प्रतिदिन लिए जा रहे पाँच सौ सैंपल
मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणि ने बताया कि मनपा की टीम अब शंकास्पद क्षेत्रों मे घर-घर जाकर लोगों का कोरोना का सैंपल ले रहे हैं। इस कारण कोरोना पॉज़िटिव के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है। तीन दिन मे 32 कोरोना के पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं।